01-Nov-2024


नई दिल्ली (ईएमएस)। देश में रोशनी का पर्व दीपावली धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग जमकर पटाखे फोड़ रहे हैं। दिल्ली में भी दिवाली को सेलिब्रेट किया जा रहा है। लेकिन रात में आतिशबाजी चलाने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा बेहद जहरीली हो गई। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है। चारो ओर धुंध छाई हुई है। रात 11 बजे दिल्ली के जहांगीरपुरी, आरके पुरम, पूसा, श्रीनिवासपुरी, आनंद विहार समेत कई इलाको का वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 से 900 के बीच पहुंच गया। दिवाली के पटाखों ने दिल्ली के अलावा एनसीआर इलाकों की हवा को प्रदूषित किया है। गाजियाबाद का वसुंधरा, संजय नगर, नोएडा के सेक्टर-116, सेक्टर-125, सेक्टर-62 रेड जोन में पहुंच गए। रात 11 बजे यहां का एक्यूआई खराब से बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। बाहर की हवा बेहद प्रदूषित बनी हुई है। सुबह तक इसमें सुधार होता नहीं दिख रहा है। दिल्ली में दशहरे के बाद से हवा जहरीली बनी हुई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार खराब श्रेणी में बना हुआ है। दिवाली से दो दिन पहले हालात में हल्के सुधार हुए थे। लेकिन, दिवाली पर एक्यूआई में जैसी बढ़ोत्तरी की आशंका जताई जा रही थी वह सच हुई। पटाखों से हुए प्रदूषण में दिल्ली का जहांगीरपुरी इलाका बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जहांगीरपुरी का एक्यूआई 999 दर्ज किया गया। इसके अलावा आरके पुरम में 807, पूसा में 800, श्रीनिवासपुरी में 709, डीआईटीई ओखला में 600, डॉक्टर करनी सिंह शूटिंग रेंज इलाके में 534, मदर डेयरी प्लांट पड़पड़गंज में 512, अमेरिकन दूतावास नई दिल्ली में 408, आनंद विहार में 434 और सत्यवती कालेज में 403 एक्यूआई दर्ज किया गया। यह सभी आंकड़े aqicn.org पर दर्शाए गए हैं। आंकड़े के मुताबिक, गाजियाबाद के वसुंधरा में रात 11 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 999 पर पहुंच गया। संजय नगर में एक्यूआई 566 रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा नोएडा के नोएडा सेक्टर 116 में एक्यूआई 961, सेक्टर 125 में 846 और सेक्टर-62 में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी 958 तक पहुंच गया। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली/ईएमएस/01/ नवम्बर /2024