31-Oct-2024
...


- न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद गंभीर ने किया टीम के प्रदर्शन का विश्लेषण मुंबई (ईएमएस)। टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज हार के बाद टीम के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हुए कहा कि केवल बल्लेबाजों को दोष देना उचित नहीं है, बल्कि टीम के हर खिलाड़ी की जिम्मेदारी है। पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत 113 रन से हार गया, जिससे टीम को 12 साल में पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले, बेंगलुरु में पहले टेस्ट में भी भारत को 8 विकेट से हार मिली थी। इस सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन तीन पारियों में निराशाजनक रहा, जहां टीम 46, 156, और 245 रनों पर सिमट गई और बल्लेबाज स्विंग और स्पिन के सामने संघर्ष करते नजर आए। तीसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने कहा, यह पूरी टीम की जिम्मेदारी है; केवल बल्लेबाजों को दोषी ठहराना सही नहीं है। उन्होंने नए खिलाड़ियों को अंतिम टेस्ट में लाने की संभावना को भी खारिज कर दिया, साथ ही हर्षित राणा को डेब्यू का मौका दिए जाने की अटकलों को भी खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि राणा टीम का हिस्सा नहीं हैं और वे केवल ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के लिए आए हैं। गंभीर ने माना कि इस हार से टीम को झटका लगा है, लेकिन इससे टीम को प्रेरणा भी मिलेगी। उन्होंने कहा, इस स्थिति में होने से युवा खिलाड़ियों को बेहतर बनने का मौका मिलेगा। गंभीर ने बल्लेबाजों को मैच की परिस्थितियों के अनुसार खेलने की सलाह दी। उन्होंने कहा, टेस्ट क्रिकेट को उसके असली अंदाज में खेला जाना चाहिए। अगर हमें एक दिन में 400 रन बनाने की आवश्यकता है, तो हमें ऐसा करने के लिए तैयार रहना चाहिए। टी20 क्रिकेट के बढ़ते प्रभाव पर टिप्पणी करते हुए गंभीर ने कहा कि खिलाड़ियों की रक्षात्मक तकनीक प्रभावित हो रही है। उन्होंने जोर दिया कि मजबूत रक्षा के महत्व को समझना जरूरी है, ताकि टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों की सफलता बनी रहे। वानखेड़े स्टेडियम की पिच के बारे में पूछे जाने पर गंभीर ने इसे सभी के लिए एक अच्छी विकेट बताया और कहा कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए इसे पहले से समझना मुश्किल है। गंभीर ने खिलाड़ियों पर से दबाव हटाने की जरूरत पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, कोच के रूप में खिलाड़ियों के साथ तालमेल बैठाने की जरूरत है, ताकि उन्हें सहानुभूति और समर्थन मिले। डेविड/ईएमएस 31 अक्टूबर 2024