31-Oct-2024


गांधीनगर (ईएमएस)| मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दीपावली के पर्व में एक बार फिर अपनी अनोखी संवेदनापूर्ण परिवार भावना को उजागर किया है। मुख्यमंत्री उमंग और उल्लास का उजियारा फैलाने वाला दीपावली का यह त्योहार गांधीनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत प्राप्त ‘अपने घर’ में दिवाली मना रहे लाभार्थी परिवारों के बीच रहकर और उनकी खुशी में शामिल होकर मनाएंगे। बता दें कि गांधीनगर की नमोनारायण रेसीडेंसी में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1208 आवासों का फरवरी, 2024 में लोकार्पण हुआ है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के आम और मध्यम वर्गीय परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की है। प्रधानमंत्री आवास योजना की ऐसी कॉलोनियों में रहने वाले परिवार साथ मिलकर सौहार्द भाव के साथ मिल-जुलकर उत्सव मनाते हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ऐसे परिवारों के स्वजन के रूप में इस वर्ष की दिवाली प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के साथ मनाने का संवेदनापूर्ण दृष्टिकोण अपनाया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गांधीनगर के सरगासण इलाके की प्रधानमंत्री आवास योजना कॉलोनी ‘नमोनारायण रेसीडेंसी’ के परिवारों के साथ दिवाली उत्सव मनाने के लिए 31 अक्टूबर की शाम 7 बजे इस आवास योजना कॉलोनी का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री इस आवास कॉलोनी में दीपावली पर्व के उत्सव में परिवारों के साथ स्नेह मिलन कार्यक्रम के माध्यम से नूतन वर्ष की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से मंत्रिमंडल के सदस्य भी राज्य के अन्य शहरों और गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी परिवारों के साथ दीपावली उत्सव में शामिल होंगे। इसके अंतर्गत, मंत्री कनुभाई देसाई वलसाड के भागड़ावाड़ा में पीएमएवाई (शहरी) के लाभार्थियों के साथ दिवाली मनाएंगे। इसी तरह, मंत्री ऋषिकेशभाई पटेल मेहसाणा के रंगपुर में पीएमएवाई (ग्रामीण) के लाभार्थियों के साथ, मंत्री राघवजीभाई पटेल जामनगर के बेडी में पीएमएवाई (शहरी) के लाभार्थियों के साथ, बलवंतसिंह राजपूत पाटण के सिद्धपुर में पीएमएवाई (ग्रामीण) के लाभार्थियों के साथ, मंत्री कुंवरजीभाई बावलिया अमरेली की बाबरा तहसील में खाखरिया, करियाणा और कुवरगड़ में और उप मुख्य सचेतक कौशिकभाई वेकरिया अमरेली तहसील के नाना मचियावाला में पीएमएवाई (ग्रामीण) के लाभार्थियों के साथ दिवाली मनाएंगे। मंत्री मुळुभाई बेरा देवभूमि द्वारका की खंभालिया तहसील के सिंहण काकभाई में पीएमएवाई (ग्रामीण) के लाभार्थियों के साथ, मंत्री कुबेरभाई डिंडोर महीसागर की संतरामपुर तहसील के बकटवाड़ा गांव में पीएमएवाई (ग्रामीण) के लाभार्थियों के साथ, मंत्री श्रीमती भानुबेन बाबरिया राजकोट के वावड़ी में पीएमएवाई (शहरी) के लाभार्थियों के साथ दीपावली का त्योहार मनाएंगे। राज्य मंत्री हर्षभाई संघवी सूरत के पालनपोर में, मुकेशभाई पटेल सूरत के वांकला में तथा प्रफुलभाई पानशेरिया सूरत के ननसाड़ा में और जगदीश विश्वकर्मा अहमदाबाद के बोपल में पीएमएवाई (शहरी) के लाभार्थियों के साथ, बचुभाई खाबड़ दाहोद की धानपुर तहसील के अगासवाणी गांव में और भीखुसिंह परमार अरवल्ली जिले की मोडासा तहसील के डवली में पीएमएवाई (ग्रामीण) के लाभार्थियों के साथ दिवाली मनाएंगे। राज्य मंत्री कुंवरजीभाई हळपति तापी जिले की वलोड तहसील के कमालछोड़ में पीएमएवाई (ग्रामीण) के लाभार्थियों के साथ, मुख्य सचेतक बालकृष्णभाई शुक्ल वडोदरा के सेवासी में पीएमएवाई (शहरी) के लाभार्थियों के साथ, उप मुख्य सचेतक विजयभाई पटेल डांग जिले की सुबीर तहसील के नटकिया हनवंत गांव में पीएमएवाई (ग्रामीण) के लाभार्थियों के साथ, उप मुख्य सचेतक रमणसिंह सोलंकी आणंद जिले के जोल और गना गांव में पीएमएवाई (ग्रामीण) के लाभार्थियों के साथ जबकि उप मुख्य सचेतक जगदीशभाई मकवाणा सुरेन्द्रनगर की वढवाण तहसील के भड़ियाड में पीएमएवाई (ग्रामीण) के लाभार्थियों के साथ दिवाली का त्योहार मनाएंगे। सतीश/31 अक्टूबर