नई दिल्ली (ईएमएस)। इंग्लैंड की स्टार बल्लेबाज डैनी व्याट आगामी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का प्रतिनिधित्व करेंगी। हाल ही में यूपी वारियर्स से आरसीबी के लिए सफल ट्रेड के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया है। इस ट्रेड में डैनी को 30 लाख रुपये की रकम मिलेगी। उनके आने से आरसीबी को एक अनुभवी और आक्रामक बल्लेबाज का सहारा मिलेगा, जो टीम को मजबूत बनाएगा। आरसीबी ने इस बारे में कहा कि डैनी व्याट एक असाधारण खिलाड़ी हैं, जिनका कौशल और प्रतिस्पर्धी भावना हमारी टीम के दृष्टिकोण के साथ मेल खाता है। हम टीम में उनकी ऊर्जा का स्वागत करते हैं और इस सीजन में उनके खेल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। डैनी व्याट के पास अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में काफी लंबा अनुभव है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 164 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जो इस फॉर्मेट में किसी भी अंग्रेजी खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा है। इस सूची में हरमनप्रीत कौर और सुजी बेट्स उनसे आगे हैं। टी20 में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की शैली और बेहतरीन स्ट्राइक रेट से वह किसी भी टीम के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती हैं। हाल ही में इंग्लैंड के लिए उन्होंने 50.33 की औसत और 124.79 की स्ट्राइक रेट से सबसे अधिक 151 रन बनाए थे, जो उनकी फॉर्म और क्षमता को दर्शाता है। दिलचस्प बात यह है कि व्याट ने पहली महिला प्रीमियर लीग नीलामी में 50 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ अपनी बोली लगाई थी, लेकिन वह अनसोल्ड रहीं। बाद में उन्हें यूपी वारियर्स ने अधिग्रहित किया, लेकिन वे एक भी मैच में हिस्सा नहीं ले सकीं। यूपी वारियर्स ने प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में असफल रहने के बाद उन्हें आरसीबी को ट्रेड कर दिया। फिलहाल डैनी ऑस्ट्रेलिया में होबार्ट हरिकेंस के लिए महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में खेल रही हैं और शानदार फॉर्म में हैं। व्याट की निजी जिंदगी भी सुर्खियों में रही है। 2017 में उन्होंने सोशल मीडिया पर विराट कोहली को मजाकिया अंदाज में शादी का प्रस्ताव देकर भारतीय फैंस का ध्यान खींचा था। डेविड/ईएमएस 31 अक्टूबर 2024