खेल
31-Oct-2024
...


- घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी का फीका प्रदर्शन नई दिल्ली (ईएमएस)। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन और 27 शतकों के साथ अभिमन्यु ईश्वरन भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे रहे हैं। लंबे समय से टेस्ट टीम में जगह पाने की उनकी ख्वाहिश इस बार पूरी हुई है, और उन्हें रोहित शर्मा के बैकअप ओपनर के रूप में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शामिल किया गया है। उम्मीद की जा रही थी कि इंडिया ए टीम के साथ अनऑफिशियल टेस्ट मैचों में ईश्वरन अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन पहले ही मैच में वह केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे। बंगाल के लिए ओपनिंग करते हुए ईश्वरन ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होगी, जिसमें ईश्वरन का चयन मुख्य टीम में बैकअप ओपनर के रूप में हुआ है। यदि रोहित शर्मा निजी कारणों से पर्थ टेस्ट से बाहर रहते हैं, तो ईश्वरन को यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते हुए अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत का मौका मिल सकता है। हालांकि, इस दौरे पर उनका पहला प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जो उनके लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच हो रहे अनऑफिशियल टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का संघर्ष जारी है। ईश्वरन 30 गेंदों पर केवल 7 रन बनाकर बकिंघम की गेंद पर आउट हुए। उनके अलावा, विकेटकीपर ईशान किशन भी 11 गेंदों पर 4 रन ही बना सके। टीम के 79 रन पर 7 विकेट गिर चुके हैं, और देवदत्त पडिक्कल (36 रन) तथा साई सुदर्शन (21 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आक्रामक प्रदर्शन के आगे भारतीय टीम सस्ते में ही ढेर होती नजर आई। अभिमन्यु ईश्वरन का नाम क्रिकेट में खास है, क्योंकि उत्तराखंड के देहरादून में एक फर्स्ट क्लास क्रिकेट स्टेडियम का नाम उनके नाम पर रखा गया है, जो उन्हें विशेष पहचान देता है। ईश्वरन के पिता रंगनाथन परमेश्वरन, जो पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, ने अपने बेटे के जरिए अपने अधूरे सपनों को पूरा करने की ठानी थी। उन्होंने 1988 में अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी शुरू की थी और 2005 में देहरादून में एक स्टेडियम बनाने के लिए अपनी सारी पूंजी लगा दी। बीसीसीआई अब इस स्टेडियम में फर्स्ट क्लास मैचों का आयोजन करती है, जो भारतीय क्रिकेट में ईश्वरन की बढ़ती भूमिका का प्रतीक है। डेविड/ईएमएस 31 अक्टूबर 2024