- बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन नई दिल्ली (ईएमएस)। साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अपनी धारदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। दुनिया के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज के रूप में ताज पहनाए जाने के 24 घंटे के भीतर ही रबाडा ने 5 विकेट लेकर अपनी रैंकिंग का शानदार जश्न मनाया। भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़कर नंबर वन की कुर्सी संभालने वाले रबाडा की घातक गेंदबाजी के चलते साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 416 रनों की बड़ी बढ़त बना ली है। रबाडा ने अपने 9 ओवरों में 37 रन देकर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनकी घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की टीम केवल 159 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश के चार बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, जिसमें ओपनर सादमैन इस्लाम का विकेट भी शामिल रहा। हालांकि, पूर्व कप्तान मोमिनुल हक ने 82 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली और ताइजुल इस्लाम ने 30 रन बनाए, परंतु टीम के सिर्फ तीन खिलाड़ी ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। रबाडा के अलावा साउथ अफ्रीका के डेन पीटरसन और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए जबकि सेनुरन मुथुसैमी के खाते में एक विकेट गया। इससे पहले, साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 575 रन बनाकर घोषित की थी। ओपनर टोनी डी जोर्जी ने सर्वाधिक 177 रन बनाए, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 106 और वियान मुल्डर ने नाबाद 105 रन की पारी खेली। सेनुरन मुथुसामी ने 68 रनों की नाबाद पारी खेली, जिससे टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई। साउथ अफ्रीका ने पहला टेस्ट मैच 7 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी, और अब दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज में मेजबान बांग्लादेश को क्लीनस्वीप करने का मौका है। इस जीत के बाद साउथ अफ्रीका की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में पहुंचने की दावेदारी और मजबूत हो जाएगी। फिलहाल, साउथ अफ्रीका डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है, लेकिन सीरीज जीतने पर उनकी स्थिति में सुधार आएगा। डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ में भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमें भी शामिल हैं, जिससे यह मुकाबला रोमांचक हो गया है। डेविड/ईएमएस 31 अक्टूबर 2024