राज्य
31-Oct-2024
...


* शांति व सौहाद्रपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील कोरबा (ईएमएस) दीपावली त्यौहार के मद्देनजर शहर की सुरक्षा व्यवस्था सहित यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाने को लेकर कोरबा जिला कलेक्टर अजीत बसंत व जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी कटघोरा नगर पहुंचे, जहां उन्होंने नगर में सुरक्षा व यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी द्वारा नगर में त्यौहारी सीजन को देखते हुए भीड़ वाले स्थानों पर सशत्र बल तैनात कर लगातार पेट्रोलिंग टीम नगर का भ्रमण कर रही है। कोरबा जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक नगर के मुख्य चौक शहीद वीर नारायण चौक पहुंचे। उन्होंने चौराहे पर तैनात पुलिस बल से शहर की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को लेकर जानकारी ली तथा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी व अन्य पुलिस बल को त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलेक्टर अजीत बसंत ने आमजन से सुरक्षित व शांति पूर्ण तरीके से खुशी और उल्लास के साथ त्यौहार मनाने अपील करी। इस अवसर पर कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि पुलिस का कर्तव्य है, अच्छे लोगो की रक्षा कर अवैध कार्य पर अंकुश लगाए। जिसके लिए सजग कोरबा के तहत अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसके अच्छे परिणाम भी दिख रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रो मे अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लग रहा है। महिलाएं गांव-गांव मे नशा मुक्ति अभियान चला रही हैं, वही शहरी क्षेत्रो मे भी लोग बिना नशे की हालत में हेलमेट लगा कर यातायात नियमों का पालन कर रहे हैं। इससे बड़ी खुशी की बात और क्या होगी। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने सजग कोरबा अभियान के तहत इस अभियान मे सबसे अधिक कर्तव्य व निष्ठा से कार्य करने वाले कटघोरा पुलिस की सराहना करते हुए कहा की जिस तरह से क्षेत्र मे आदतन अपराधियो के मन में भय का माहौल बना है, पुलिस वैसा ही चाहती है। कटघोरा पुलिस ने इस अभियान मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और यह अभियान अनवरत चलने वाला है। आने वाले समय मे निश्चित रूप से इसके परिणाम और भी अच्छे होंगे अंत मे एसपी श्री सिद्धार्थ तिवारी ने उन्होंने सभी क्षेत्रवासियो कों दीपवाली पर्व अनंत शुभकामनायें दी। 31 अक्टूबर / मित्तल