30, 2024 *वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने दी दिवाली की बधाई और शुभकामनाएं* * अंचल के दर्री रोड क्षेत्र में हुई घटना के विरोध में व्यापारी उतरे सड़क पर कोरबा (ईएमएस) अंचल के कोतवाली थाना अंतर्गत मुख्य शहर के दर्री रोड में निवासरत व्यापारी हेमंत अग्रवाल की कार धनतेरस की रात जला देने के मामले से आक्रोशित व्यवसायियों ने चक्का जाम कर दिया। मौके पर कोतवाली प्रभारी के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का आदि ने पहुँचकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। व्यापारियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है और संभवतः उस पर जिलाबदर की कार्यवाही भी की जाएगी। आश्वासन और संतुष्टि के बाद व्यापारी मान गए व मार्ग अवरुद्ध खत्म किया। इस दौरान दर्री रोड व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, सचिव धीरज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष महेश अग्रवाल सहित अन्य ने दर्री रोड में हो रही गुण्डागर्दी के संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक के नाम का आवेदन पत्र टेरीके पुलिस अदीक्षक यूबीएस चौहान को सौंपा। 31 अक्टूबर / मित्तल