हजारीबाग(ईएमएस)।इचाक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में अवैध रूप से संचालित युवा अड्डा पर पुलिस की टीम ने मंगलवार बुधवार की रात धावा बोला। इस दौरान पुलिस ने एक जुआरी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा जुआ अड्डा से एक टोटो, दो बाइक के अलावा 740 रूपया नगद जब्त किया गया है। मामले में 11 जुआरियों के खिलाफ इचाक थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम ने जिन गांवों के जुआ अड्डा पर धावा बोला उनमें बोंगा, बरियत, डुमरांवन, गोबर बांदा, करियातपुर, कुरहा और मांगुरा शामिल है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि बरियत जुआ अड्डा से एक जुआरी को जुआ खेलते दबोचा गया। जबकि अन्य भाग निकले। बताया कि बरियात जुआ अड्डा से एक टोटो, दो बाइक, ताश के पत्ती के अलावा बीड़ी सिगरेट तिरंगा गुटका आदि खाने केसामान पुलिस को हाथ लगे है। उन्होंने बताया कि जुआ खेलने के आरोप में 11 जुआरियों के खिलाफ इचाक थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसके धर पकड़ को लेकर सघन छापामारी अभियान जारी है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि लगातार सूचना पर एसआई सुनील शर्मा, हवलदार दीपाली सिंह, गोविंद यादव, कांस्टेबल आलोक कुमार संजय सिंह और चौकीदार बसंत राम सहित अन्य पुलिस कर्मियों के टीम गठित कर छापामारी की गई। उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार और धंधा को पूरी तरह नेस्तनाबूद करके ही पुलिस दम लेगी। उन्होंने अवैध कारोबार में सम्मिलित कारोबारी को तौबा करने की सलाह दी है। पुलिस ने जिन जुआरियों के खिलाफ नामजद केस किया है उनमें लाल मोहन मेहता, उसका पुत्र राकेश मेहता, यशवंत कुमार मेहता, विवेक उर्फ विक्रम मेहता, मुर्गी फार्म का मालिक प्रकाश मेहता, सागर कुमार, उत्तम कुमार समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कर्मवीर सिंह/30अक्टूबर24