क्षेत्रीय
30-Oct-2024


बोकारो(ईएमएस)।बोकारो में दिवाली से पहले बम विस्फोट से लोगों में दहशत है।विस्फोट बीएस सिटी थाना क्षेत्र के लकड़ी गोला में कलेक्टर सिंह नाम के व्यक्ति के घर के बाहर हुई। धमाका इतना जोरदार था कि घर का छज्जा, दरवाजा और घर के अंदर रखा टेबल क्षतिग्रस्त हो गया। घर के अंदर से बम का स्प्लिंटर भी बरामद हुआ है।इस जोरदार विस्फोट से जहां लोग दहशत में हैं, वहीं पुलिस ने कहा है कि यह बम नहीं, पटाखा था।कलेक्टर सिंह ने कहा है कि आरोपी शंकर साव ने एक सिपाही के साथ मारपीट की थी।इस मामले में वह गवाह है. उसे लगातार डराया-धमकाया जा रहा है।शराब पीकर पहले भी कई बार धमकी दे चुका है।कलेक्टर सिंह ने कहा कि इस मामले में उसने थाने में आवेदन दिया, लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई।बोकारो के कलेक्टर सिंह कहते हैं कि धनतेरस की देर रात लगभग पौने 2 बजे जोरदार धमाका हुआ, तो हम जाग गए।देखा कि शंकर साव और सोनू वहां से भाग रहे थे।कलेक्टर सिंह की पत्नी लीलावती देवी ने बताया कि एक साल पहले बाप-बेटे ने मारपीट की थी। पुलिस ने उस मामले में भी कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि अब हमलोग एसपी के पास जाएंगे और अपनी जान बचाने की गुहार लगाएंगे। उधर, इंस्पेक्टर सुदामा दास ने कहा कि घटना मंगलवार की रात को हुई है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. चुनाव आचार संहिता के बीच बम विस्फोट को पटाखा करार देने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कर्मवीर सिंह/30अक्टूबर24