रांची(ईएमएस)।नाम वापस लेने के अंतिम दिन बुधवार को तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से इसाहक हमसोय ने अपना नाम वापस ले लिया। अब तमाड़ विधानसभा से कुल 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। निर्वाची पदाधिकारी सह बंडू अनुमंडल पदाधिकारीकिष्टो कुमार बेसरा ने बताया कि सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है। इनके नाम और चुनाव चिह्न निम्न प्रकार हैं 1. विकास कुमार मुंडा-झामुमो, 2, सुरेश मुंडा-सीपीआईएम, 3. उदरकांत सिंह मुंडा-निर्दलीय, 4. गोपाल कृष्ण पातर-जदयू, 5. राजकुमार मुंडा-झापा, 6. सिंगराय टूटी-निर्दलीय, 7. छत्रपति शाही मुंडा-भारत आदिवासी पार्टी, 8. परमेश्वरी सांडिल-निर्दलीय, १. हराधन सिंह मुंडा-निर्दलीय, 10-देवनंदन सिंह मुंडा-निर्दलीय, 11. प्रोफेसर लखिंदर सिंह मुंडा-निर्दलीय, 12. दमयंती मुंडा-झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा, 13. सचिन पातर-निर्दलीय, 14. गुंजन इकिर मुंडा-निर्दलीय, 15. गुरुवा मुंडा-निर्दलीय, 16. जेहला टूटी-निर्दलीय, 17. बीट सिंह मुंडा-निर्दलीय, 18. रवींद्रनाथ मुंडा-निर्दलीय। कर्मवीर सिंह/30अक्टूबर24