रांची(ईएमएस)।भाजपा बुंडू नगर और ग्रामीण मंडल की बैठक बुधवार को बुंडू में हुई। बैठक में बुंडू प्रखंड के 90 बूथों के बूथ प्रभारी, संयोजक, सह-संयोजक और बूथ अध्यक्ष मौजूद थे। इस दौरान तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार राजा पीटर को विजयी बनाने हेतु रणनीति पर चर्चा की गई।सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी कार्यकर्ता प्रतिदिन जनसंपर्क कर एनडीए की नीतियों और कार्यों की जानकारी आमजनों तक पहुंचाकर उनका समर्थन मांगेगे। बैठक में रंजीत लहरी, विवेक आनंद जायसवाल, राजेश उरांव, आलोक दास, गुप्तेश्वर भगत, भास्कर मुखर्जी, राजीव मुंडा, अर्जुन महतो, आकाश लायक, सुबोध मुखर्जी, चंदन मछुआ, कैलाश हलवाई, बंटी चौधरी, किरण देवी, लक्ष्मी देवी, सखी देवी, आदर्श कुमार, बलराम नायक, मुकुंदर कोइरी, विवेक घोष, अजय पांडेय, शिवा दास, पवन जायसवाल, जीतू महतो और कृति भोगता समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे। कर्मवीर सिंह/30अक्टूबर24