पूर्वी सिंहभूम(ईएमएस)। डुमरिया प्रखंड के विभिन्न गांवों का डोर टू डोर मतदाताओं से मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा पार्टी के समर्पित प्रत्याशी सह पूर्व मुख्यमंत्री सह केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा की पत्नी मीरा मुण्डा ने लोगों को अपना समर्थन देकर जिताने की अपील किया। इस जन संपर्क अभियान के तहत सबसे पहले डुमरिया प्रखंड के गांव बोआक टांड़, बाकुलचांदा, बनकाटी, भागाबांदी, कासमार, जामबनी समेत अन्य गांवों की जन संपर्क अभियान चला कर जीत सुनिश्चित करने की मतदाताओं से अपील किया। इस दौरान उन्होंने लोगों द्वारा भरपूर समर्थन देने की बातें कही गयी। उन्होंने बताया कि आनेवाले दिनों में चुनाव जीतने के बाद में पोटका क्षेत्र में ही निवास करेंगी। मौके पर सांसद प्रतिनिधि बसंत मदिना, दीलिप पण्डा, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष बेहुला नायक समेत काफी संख्या में भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता मौजुद थे। कर्मवीर सिंह/30अक्टूबर24