हस्त निर्मित उत्पाद और पारंपरिक सजावट की वस्तुएॅ खरीद स्थानीय कारीगरों व व्यवसाय को बढ़ावा देने महापौर ने की अपील राजनांदगांव (ईएमएस)। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने दीपावली पर्व पर नागरिकों को अपनी शुभकामनाएं दी है। उन्होेंने भारतीय संस्कृति से जुडे दीपोत्सव पर्व की बधाई देते हुए नागरिकों के जीवन में सुख-समृद्धि आराोग्य-यश-शांति स्नेह की कामना की है। अपने शुभकामना संदेश मंे कहा कि पर्व और उत्सव हमारे जीवन से जुडे ऐसे संस्कार है जो मानव समाज को निरंतर कर्मपथ पर चलते रहने की शक्ति देते है। दीपावली में मॉ लक्ष्मी की पूजा करने से धन वैभव, सुख शांति मिलती है। महापौर श्रीमती देशमुख ने प्रकाश पथ की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा देने वाले इस दीप पर्व पर नागरिकों को अपूर्व उमंग उत्सव भाई-चारे से इस पर्व को मानने की अपील की है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि स्वच्छता अपनाये और स्वच्छता घरो तक ही सीमित न रहे, बल्कि अपने आस पास भी साफ सफाई रखे। उन्होंने कहा कि इस दीप पर्व मंे पारंपरिक सजावट की वस्तुओं का उपयोग करे, हस्त निर्मित उत्पाद और स्थानीय कारीगरों के व्यवसाय को बढ़ावा दे, जिससे पारंपरिक व्यवसाय से जुडे लोग भी दीवाली मना सके। निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता,निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, नेताप्रतिपक्ष किशुन यदु, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, भागचंद साहू, विनय झा, गणेश पवार, श्रीमती दुलारी बाई साहू, राजा तिवारी, श्रीमती बैना बाई टुरहाटे, अमीन हुद्दा, वरिष्ठ सभापति अब्दुल समद खान, कनिष्ट सभापति गामेन्द्र नेताम,जिला योजना समिति के सदस्य सिद्धार्थ डोंगरे, अपील समिति के सदस्यों श्रीमती शकीला बेगम, श्रीमती मधु बैद, ऋषि शास्त्री एवं पार्षदो ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए, दीपावली पर्व को अपूर्व उमंग- उल्लास-उत्साह के साथ मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मॉ लक्ष्मी की कृपा सब पर बनी रहे और लोगों के जीवन में सुख समृद्धि का वास हो।