ट्रेंडिंग
30-Oct-2024
...


अहमदाबाद (ईएमएस) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर गुजरात पहुंच गए। दिवाली पूर्व संध्या पर नर्मदा जिले के केवडिया स्थित एकतानगर में पीएम मोदी ने रु. 284 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने आज उप जिला अस्पताल, ट्रैफिक सर्किल, स्मार्ट बस स्टॉप का शुभारंभ किया। साथ ही बोनसाई उद्यान, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी उदघाटन किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने सरदार सरोवर बांध अनुभव केंद्र परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई। पीएम मोदी आज एकतानगर में रात्रि विश्राम करेंगे और कल सुबह लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंति पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। जिसके पश्चात पीएम मोदी इसके बाद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर होने वाली एकता परेड में शामिल होंगे। गौर करनेवाली बात है कि इस साल 31 अक्टूबर को देशभर में अनोखा संयोग मनाया जाएगा। प्रकाश पर्व दिवाली के साथ-साथ देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती भी मनाई जाएगी। विश्व प्रसिद्ध स्टैच्यू ऑफ यूनिटी इन दिनों पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस वैश्विक पर्यटन स्थल की स्थापना को और मजबूत करने के लिए पीएम मोदी ने आज विभिन्न परियोजनाओं का प्रारंभ किया। प्रधानमंत्री ने 22 करोड़ की लागत से बने उप-जिला अस्पताल का उद्घाटन किया, जिसमें ट्रॉमा सेंटर, सिटी स्कैन, आईसीयू, लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर जैसी बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं नागरिकों के लिए उपलब्ध हैं। इसके साथ ही आईसीयू ऑन-व्हील्स की नई सेवाएं भी लॉन्च की गई हैं। जिससे गंभीर स्थिति में भी तुरंत इलाज मिल सकेगा। एकता नगर के यातायात प्रबंधन और सौंदर्यीकरण में सुधार के लिए एकता नगर के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रैफिक सर्कल सौंदर्यीकरण का निर्माण किया गया है। 10 स्मार्ट बस स्टॉप और 10 पिक-अप स्टैंड के निर्माण के साथ शहर की सुविधाओं में वृद्धि की गई है, जिसके पहले चरण का शुभारंभ इस समारोह में किया गया। जुलाई 2024 में, एसएपीटीआई संस्थान के सहयोग से आयोजित 20-दिवसीय मूर्तिकला संगोष्ठी के भाग के रूप में जल, प्रकृति और एकता पर आधारित 24 मूर्तियां बनाई गईं। ये मूर्तियां अब एकता नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित की गई हैं, जिससे शहर का पर्यटन और आकर्षण बढ़ेगा। पीएम मोदी ने बसखाड़ी से व्यूप्वाइंट-1 तक पैदल मार्ग के पहले चरण और एकता द्वार से श्रेष्ठ भारत भवन तक नवनिर्मित सड़कों का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने रु. 23.26 करोड़ की लागत से 4 मेगावाट की सौर परियोजना भी लॉन्च की, जो एकता नगर को हरित ऊर्जा की राह पर ले जाएगी। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से बोनसाई उद्यान और मियावाकी वन के विस्तार से प्रकृति प्रेमियों को अनोखा अनुभव होगा। 2023 में बाढ़ से हुई क्षति को देखते हुए कैक्टस गार्डन के पास सुरक्षा दीवार का विस्तार किया जाएगा, जिससे पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण और अधिक सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही गरुड़ेश्वर में रु. 60 करोड़ के खर्च से भविष्य में बाढ़ से बचाने और विकास को बनाए रखने के लिए जमीनी स्तर को ऊपर उठाने के लिए आतिथ्य जिले का पुनर्विकास किया गया है। इन परियोजनाओं के शुभारंभ के साथ एकता नगर न केवल पर्यटन के लिए, बल्कि लगातार विकास और नागरिक सुविधाओं के लिए भी देश भर में एक मॉडल बन जाएगा। एकता नगर मजबूत बुनियादी ढांचे के विकास और पर्यावरण-अनुकूल नीतियों के संगम का प्रतीक होगा और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा। प्रधानमंत्री ने एकतानगर में साकार हो रहे प्रोजेक्ट-प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। सतीश/30 अक्टूबर