विदिशा(ईएमएस)। विदिशा के थाना सिरोंज क्षेत्र में सराफा मार्केट के पास एक व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 30-10-2024 को रात्रि 03:05 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल सिरोंज थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक हर्ष सागर पायलेट प्रेम नारायण ने मौके पर पहुँचकर बताया कि 45 वर्षीय संदीप जैन के सीने में असहनीय दर्द हो रहा था। देर रात आस पास कोई साधन न मिलने पर संदीप जी ने स्वयं डायल 100 को कॉल कर मदद मांगी थी। डायल-112/100 जवानों द्वारा पीड़ित व्यक्ति को उपचार के लिए नजदीकी निजी अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया। डायल 100 जवानों की तत्परता से पीड़ित संदीप जैन को समय पर उपचार मिला । जुनैद / हरि / 30 अक्टूबर, 2024