पैसे दिये और बॉटल लेते समय गश खाकर जमीन पर गिर गया भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के कोलार थाना इलाके में अलसुबह शराब दुकान पर शराब लेने पहुंचे युवक की शराब की दुकान पर ही मौत हो गई। सूत्रो के अनुसार इस दुकान पर नियमानुसार समय के विपरीत शराब बेची जा रही थी। हालांकि पुलिस मौत के कारणो सहित इस बात की भी जॉच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार गणपति इंकलेव में रहने वाले सुदीप पटेल पिता उमा प्रसाद पटेल (35) को शराब पीने की काफी अधिक लत थी, और वह दिन में अधिकतर समय नशे में ही रहता था। उसकी पत्नी दुर्गा पटेल वल्लभ भवन में नौकरी करती है, दंपत्ति के छोटे-छोटे बच्चे भी है। सुदीप के पिता एमपी पुलिस में थे, रिटायर्ड होने के बाद वह रीवा में स्थित मउगंज में शिफ्ट हो गए, वे पत्नी के साथ वहीं रहते हैं। पिता उमा प्रसाद ने बेटे सुदीप पटेल को गणपति इंकलेव में मकान बनाकर दिया था। बताया गया है कि अलसुबह करीब साढ़े पॉच बजे सुदीप शराब लेने के लिये सर्वधर्म में स्थित शराब दुकान पर गया था। सूत्रो की मानी जाये तो उसने शराक के लिये पैसै दिये और जैसे ही शराब की बोतल लेने लगा अचानक ही बेसुध होकर जमीन पर गिरकर दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। जॉच टीम का कहना है कि युवक की मौत का कारण पीएम रिर्पोट आने पर ही साफ हो सकेगा, लेकिन वह दुकान में शराब लेने गया था और शराब दुकान के बाहर ही बेसुध पड़ा मिला था। हालांकि पुलिस का यह भी कहना है कि उस समय दुकान खुली थी या नहीं इस बात की भी जांच की जायेगी। जुनेद / 30 अक्टूबर