क्षेत्रीय
30-Oct-2024
...


गुरु दा लंगर संस्था की ओर से मरीजों के परिजनों को निशुल्क दिया जाता है भोजन गुरु दा लंगर संस्था एवं टीम संडे का सुकून 2 नवंबर से प्रतिदिन निशुल्क भोजन वितरण करेगी सीहोर(ईएमएस)। जिला चिकित्सालय में गुरु दा लंगर संस्था द्वारा गत एक वर्ष से मरीजों के परिजनों के लिए निशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है। भोजन वितरण के दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह ने भी अस्पताल पहुंचकर मरीजों के परिजनों को भोजन वितरित किया। इसके साथ ही कलेक्टर श्री सिंह ने संस्था के संचालक सूरज धामेजा की माताजी स्वर्गीय श्रीमती रामप्यारी बाई की पुण्यतिथी पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। गुरु दा लंगर संस्था के संचालक सूरज धामेजा ने बताया कि संस्था द्वारा प्रति रविवार जिला चिकित्सालय में मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को निशुल्क भोजन वितरित किया जाता है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा स्थापित इस संस्था को आज एक वर्ष पूरा होने के साथ ही उनकी स्वर्गीय माताजी श्रीमती रामप्यारी बाई की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला चिकित्सालय में भोजन वितरण किया गया। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह तथा जिला पंचायत प्रभारी सीईओ नितिन टाले ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों के परिजनों को भोजन वितरण किया। सूरज धामेजा ने बताया कि गुरु दा लंगर संस्था एवं टीम संडे का सुकून द्वारा 02 नवंबर से जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन भोजन वितरण किया जाएगा। विमल जैन, 30 अक्टूबर, 2024