क्षेत्रीय
30-Oct-2024
...


राजनांदगांव (ईएमएस)। आरोग्य भारती छ.ग. प्रांत एवं कायस्थ समाज के संयुक्त तत्वावधान में बागेश्वर धाम सभागृह सभागृह में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के प्रतिष्ठित पंडित मिथलेश शुक्ला द्वारा विधि विधान से भगवान बागेश्वर महाराज एवं भगवान विष्णु देव तथा धनवंतरी जी की पूजा धनतेरस के अवसर पर सभी मंगलमय स्वास्थ्य आरोग्य होने के लिए पूजा की कामना की गई। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि श्री किशन खंडेलवाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती शारदा तिवारी,विशेष अतिथि श्रीमती किरण अग्रवाल, विरेन्द्र देशमुख जी बैद बालोद, कचरू शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक विद्या विलास श्रीवास्तव, डॉ. एस.के. द्विवेदी, डॉ. कृष्ण मोहन श्रीवास्तव अध्यक्ष कायस्थ समाज, शिवशंकर जोशी, देवेन्द्र मोहन लाला, अभिषेक जोशी के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि अंशदी में कहा कि वेद दुनिया का प्राचीन दस्तावेज है, वेद पुराण, धर्म का सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ है, जीवन निरोगी रहने की दिशा बताता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही शारदा तिवारी ने कहा मन, शरीर, पर्यावरण के बीच संतुलन का वैज्ञाानिक आधार है। उन्होंने भगवान विष्णु का अंश बताया। विशेष रूप से डॉ. विद्याविलास श्रीवास्तव का सम्मान किया गया है तत्पश्चात डॉ, सूर्यकांत द्विवेदी,डॉ, विद्याविलास श्रीवास्तव,डॉ एस, के,नंदा डॉ, महेश मिश्रा, डॉ जयश्री मिश्रा, डॉ सुरुचि मिश्रा, डॉ शिल्पा मिश्रा, डॉ, प्रज्ञा सक्सेना,डॉ नीलेश जैन,वैद्य वीरेंद्र जी देशमुख बालोद,डॉ श्रीमति साधना तिवारी,डॉशिवशंकर जोशी,डॉ अभिषेक जोशी,का कायस्थ समाज के द्वारा सम्मान साल व श्री फल देकर किया गया। डॉ.विद्या विलास श्रीवास्तव ने वैद्य स्व. पंकजलाल श्रीवास्तव, अश्वनी ठाकुर, डॉ. द्विवेदी, वैद्य मथुरा प्रसाद जोशी, डॉ. अचल श्रीवास्तव का स्मरण करते हुए शहर में धनवंतरी जी की प्रतिमा रखने का विषय रखा गया। डॉ. सूर्यकांत द्विवेदी, एस.के. नंदा, डॉ. द्विवेदी शहर में संचालित आयुर्वेद प्रयोगशाला चिकित्सालय विशेष औषधियों के बारे में बताया गया इस अवसर राकेश इंदुभूषण ठाकुर, हिमांशु याज्ञनिक, राजू श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, नागेश श्रीवास्तव, प्रो. के.के.द्विवेदी, राकेश ठाकुर अधिवक्ता, पंकज गुप्ता, हेमंत तिवारी, सुषमा सिंग, डॉ. साधना तिवारी, प्रीति गुप्ता, माधुरी श्रीवास्तव, हरजीत सिंह भाटिया की उपस्थिति में कार्यक्रम का सफल आयोजन का संचालन अधिवक्ता अमलेन्दु हाजरा द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन राजीव श्रीवास्तव द्वारा किया गया। यह जानकारी देवेन्द्र मोहन लाला देबू ने प्रेस विज्ञप्ति में दी गई। धर्मेन्द्र, 30 अक्टूबर, 2024