सीहोर(ईएमएस)। सनातन जैसे पावन धर्म और भारत भूमि पर रहने वाले सभी सनातनी हिंदू एक हैं। सनातन धर्म में जन्म लेने वाला हर व्यक्ति नर से नारायण है। इसी संकल्प के साथ श्रीराम गौशाला गौतीर्थ क्षेत्र एवं श्रीमाधव महाकाल आरोग्य आश्रम परिवार अपने संकल्प को पूर्ण करने की ओर आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को आश्रम परिवार द्वारा सभी हिंदू सनातनी बहन भाई जो की सेवा भक्ति में रहते हैं, जो थोड़े निर्धन है उन सभी वर्ग के सनातनी जनों को दीपावली पर्व हमारी संस्कृति मनाने के लिए उनके बीच आश्रम परिवार पहुंच कर मिठाइयाँ, दीपक बाती एवं खाद्य सामग्री राशन का वितरण राष्ट्रीय संतकथा व्यासपूज्य गुरुदेव पंडित मोहितरामजी पाठक के सानिध्य में किया गया। इसके पश्चात संत श्री ने सभी को आशीर्वचन देते हुए कहा कि हम सब सनातनी हिंदुओं का एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए हमारे अपने वंचित हिंदू परिवारों के घर में दीपावली का प्रकाश हो घर-घर मिठाइयां बने। भगवान श्रीरामकृष्ण शिव गौमाता का पूजन हो, हमारी संस्कृति परंपरा का सम्मान हो तभी सनातनी संस्कृति हमारी श्रेष्ठ परंपरा और भारत माता का वैभवता का सूर्य उदय होगा। आज किसी आयोजन में श्री राधे श्याम विहार कॉलोनी के व्यवस्थापक श्री जितेंद्र तिवारी वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप साबू श्रीबृजेश पाराशर अशोक चौहान प्रेमलता राठौर सीमा शर्मा, अशोक सोनी, तुलसीराम परमार, संजय शुक्ला, अश्विनी दाने, लक्ष्मण चौकसे, शैलेंद्र चंदेल, नितिन उपाध्याय, गोविंद लोबानिया, अशोक ठाकुर, पुनीत पाठक, वंस राय, सुरेंद्र प्रजापति, कल्लू राय एवं बड़ी संख्या में आश्रम परिवार उपस्थित रहा। विमल जैन, 30 अक्टूबर, 2024