राज्य
30-Oct-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर 2024 को पीएम ने एक बार फिर से झूठ बोला। प्रियंका कक्कड़ के मुताबिक आप का हेल्थ मॉडल ऐसा है, जिसकी तारीफ कोफी अन्नान तक ने की थी। उन्होंने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, आयुष्मान भारत ऐसी योजना है, जिससे जुड़ा स्कैम सीएजी भी सामने ला चुका है। आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के मुताबिक आयुष्मान भारत के इम्पैनल्ड अस्पतालों में से कई सिर्फ कागजों में हैं। हरियाणा के मेडिकल एसोसिएशन (एमएमए) ने पत्र लिख कर कहा था कि आयुष्मान भारत के तहत अब मरीजों का इलाज नहीं होगा, क्योंकि बकाया पेमेंट अभी तक नहीं हुआ है। मोदी सरकार ने ही इसकी बजट में कटौती कर दी है। प्रियंका कक्कड़ के अनुसार आयुष्मान भारत इतनी बढ़िया स्कीम है तो हरियाणा यूपी से लोग दिल्ली क्यों आते हैं इलाज कराने। हालांकि, हम उनका स्वागत करते हैं, क्योंकि स्वास्थ्य हमारे लिए सबसे जरूरी मुद्दा है। बता दें कि आयुष्मान भारत के तहत आप तभी एलिजिबल होंगे, जब आपकी आय हर महीने दस हजार रुपये से कम है, लेकिन दिल्ली में ऐसी कोई बाध्यता नहीं है। आयुष्मान भारत में पूरे परिवार के लिए पांच लाख का इंश्योरेंस मिलता है, लेकिन दिल्ली में कितना भी महंगा इलाज दिल्ली सरकार फ्री में कराती है। प्रियंका कक्कड़ के मुताबिक आयुष्मान भारत योजना के तहत देशभर में 26 हजार अस्पताल इम्पैनल्ड हैं। इनमें से सात हजार अस्पताल सिर्फ पेपर पर हैं। चार हजार अस्पताल ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक किसी को अस्पताल में एडमिट ही नहीं किया। जबकि पिछले आठ सालों में 7.5 करोड़ लोग मोहल्ला क्लीनिक ओपीडी में इलाज करा चुके हैं। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/30/अक्टूबर/2024