क्षेत्रीय
30-Oct-2024


बिलासपुर (ईएमएस)। धनतेरस और दीपावली के अवसर पर मंगलवार को लगभग 40 करोड़ रुपए के प्लॉट और फ्लैट की खरीदी- बिक्री रजिस्ट्री कार्यालय में हुई। इससे राज्य शासन को लगभग 4 करोड़ रुपए का राजस्व मिला। मंगलवार को सुबह से देर रात तक रजिस्ट्री आफिस में भीड़ लगी रही और करीब 282 रजिस्ट्रियां हुईं। करीब 40 करोड़ का कारोबार एक दिन में ही हुआ और शासन को 4 करोड़ रुपए का राजस्व मिला। हड़ताल खत्म होने के बाद पिछले दो दिनों में 65 करोड़ का कारोबार हो चुका है। दिवाली के दिन तक कारोबार 100 करोड़ रुपए पार होने की जानकारी दी जा रही है। रजिस्ट्री ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले में धनतेरस पर लोगों ने बंगलो, फ्लैट, और प्लॉट्स खरीदे। इससे कोर्ट फीस और स्टांप के जरिए सरकार का भी खजाना खूब बढ़ा। पंजीयन ऑफिस में मंगलवार की सुबह 9 बजे से ही लोगों की भीड़ पहुंचनी शुरू हो गई थी। लोगों ने नम्बर लगाना शुरू कर दिया था। आवंटन के अनुसार सुबह 10.30 बजे से रजिस्ट्री शुरू हुई। स्टांप विक्रेताओं और टाइप करने वालों के यहां सुबह से ही भीड़ रही। सर्वर ऑन होते ही पंजीयन का काम शुरू हो गया जो कि देर रात तक होता रहा। मान्यता के अनुसार धनतेरस पर संपत्ति खरीदना शुभ होता है। इसलिए लोग शुभ मुहूर्त में निवेश करना उचित समझते हैं। महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री का ट्रेंड पंजीयन विभाग के अनुसार धनतेरस के दिन महिलाओं के नाम से अधिक रजिस्ट्री हुई। महिलाओं को मिलने वाली छूट को देखते हुए 160 के करीब जमीनों की खरीदी बिक्री महिलाओं के नाम से की गई। पंजीयन विभाग में इसलिए महिलाओं की भीड़ देर शाम तक रही। जमीन खरीदने आए लोगों ने बताया कि खासतौर पर धनतेरस के दिन ही रजिस्ट्री कराने के लिए पहले से तारीख और स्लाट बुक किए गए थे। इसके लिए शुभ मुहूर्त भी निकाले गए थे। अधिवक्ता द्वारा स्टांप पर लिखापढ़ी और हस्ताक्षर की कार्रवाई भी पूरी कर ली गई थी। आज केवल रजिस्ट्रार के सामने जाकर कागजी प्रक्रिया पूरी की गई। ऑफर्स के कारण भी दीपावली पर रजिस्ट्री ज्यादा रियल एस्टेट कारोबारियों का इस बारे में कहना है कि धनतेरस और दीपावली को शुभ माना जाता है और इसी कारण इन दिनों लोग प्रॉपर्टी में निवेश करना शुभ मानते हैं। कई लोग बंगलो, फ्लैट, जमीन खरीदने के लिए इस अवसर का इंतजार करते हैं, जिससे बाजार में मांग बढ़ जाती है। डेवलपर्स और बिल्डर्स ने भी इस त्योहारी सीजन का फायदा उठाने के लिए कई नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए और विभिन्न तरह के ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। दूसरी ओर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियां विशेष छूट और किफायती विकल्प भी दे रही हैं। कुछ कंपनियां कम ब्याज दर पर आसान किस्तों में भुगतान की सुविधा भी दे रही हैं, जिससे लोग प्रेरित होकर संपत्ति खरीद रहे हैं। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 30 अक्टूबर 2024