पूर्णिया(ईएमएस)। बिहार की पूर्णिया सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को चाहने वालों की कमी नहीं है। उनमें कुछ तो है जो लोग उन्हे दिल से चाहते हैं और उनके के लिए खुद की जान भी देने को तैयार रहते हैं। अब चूंकि लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से उन्हे धमकी की खबरें आई तो पूर्णिया के लोग डरे नहीं। उनके चाहने वालों को ईश्वर पर भरोसा है उन्होंने साफ कहा कि जाको राखे सांइयां मार सके न कोय,बाल न बांका कर सके चाहे जग बैरी होय। स्थानीय दुकानदार भीम यादव ने पप्पू यादव को पूर्णिया का जमीनी नेता बताया और कहा कि उनके साथ पूरी जनता खड़ी है। हालांकि, उन्होंने सलाह दी कि नेताओं को बोलने में सावधानी बरतनी चाहिए और ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए जो किसी को ठेस पहुंचा सकती हैं। दूसरी ओर, दुकानदार जवाहर मंडल ने पप्पू यादव की कुशल छवि की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें धमकियों से डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ईश्वर के हाथ में सब कुछ है। विनोद सरदार ने भी इस धमकी को गलत बताते हुए कहा कि पप्पू यादव कोई साधारण आदमी नहीं हैं और जनता उनके साथ है। कई लोगों ने इस घटना को लेकर प्रशासन की विफलता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी चुनौती है कि एक व्यक्ति जो जेल में बंद है, वह जनप्रतिनिधियों को खुलेआम धमकी दे रहा है। इस प्रकार की घटनाएं सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं। सारांश में, पप्पू यादव को मिली धमकी ने न केवल उनके लिए बल्कि पूरे राजनीतिक माहौल के लिए चिंता का विषय बना दिया है। यह घटनाक्रम यह दर्शाता है कि राजनीतिक नेताओं की सुरक्षा और अपराध की दुनिया के बीच का संबंध कितना जटिल है। बता दें कि पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से व्हाट्स कॉल के माध्यम से धमकी मिली है। रविवार रात को आई इस कॉल में धमकी देने वाला व्यक्ति खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताता है और पप्पू यादव को चेतावनी देता है कि अगर वे विवाद में न पड़ें, तो ही उनके लिए बेहतर होगा। यह धमकी उस समय आई है जब पप्पू यादव ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का आदमी करार दिया था। उन्होंने लिखा था कि अगर सरकार और कानून अनुमति दे, तो वह लॉरेंस को दो घंटे में खत्म कर देंगे। इसके बाद वे बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान से मिलने के लिए मुंबई भी गए थे। इस संदर्भ में उन्हें यह धमकी मिली, जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, बिहार के डीजीपी और आईजी को मेल कर जेड प्लस सुरक्षा की मांग की है। वीरेन्द्र/ईएमएस 30 अक्टूबर 2024