नई दिल्ली (ईएमएस)। घरेलू बाजार में कई जगहों पर बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हुई हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिर 71 डॉलर के करीब पहुंच गई हैं। दूसरी ओ दिल्ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में तेल की कीमतें पहले की तरह ही बनी हुई हैं। इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में पेट्रोल की कीमतें 15 पैसे नीचे आयीं और ये 94.66 रुपये लीटर पर आ गया है। वहीं डीजल भी 18 पैसे सस्ता होकर 87.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल 12 पैसे गिरकर 94.53 रुपये और डीजल 14 पैसे कम होकर 87.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गुरुग्राम में पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर 94.97 रुपये लीटर हो गया जबकि डीजल 14 पैसे नीचे आकर 87.83 रुपये लीटर पर मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (ब्रेंट क्रूड) का भाव फिसलकर 71.25 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। डब्ल्यूटीआई की कीमतें भी नीचे आकर 67.37 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गयी हैं। चारों महानगरों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपये और डीजल 92.35 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गिरजा/ईएमएस 30 अक्टूबर 2024