व्यापार
30-Oct-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ खुला। दुनिया भर के बाजारों से मिले-जुले संकेतों से बाजार कमजोर हुआ। सुबह बाजार खुलने पर बीएसई सेंसेक्स 153.59 अंक करीब 0.19 फीसदी नीचे आकर 80,215.44 पर करोबार कर रहा थ जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 50 70.65 अंक तकरीबन 0.29 फीसदी टूटकर 24,396.20 पर कारोबार करता दिखा। आज सुबह गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 42.2 अंक नीचे आकर 24,435.5 पर कारोबार करता दिखा। वहीं अमेरिकी बाजार में गत दिवस मिश्रित कारोबार हुआ। नेसडेक कंपोजिट 0.78 फीसदी की तेजी के साथ नये शीर्ष स्तर पर पहुंचा। एसएंडपी 500 में 0.16 फीयदी की बढ़त रही जबकि डाओं जोंस 0.36 फीसदी गिरावट पर बंद हुआ। इस दौरान अमेरिकी बाजारों का प्रभाव भी एशिया-प्रशांत के बाजारों में नजर आया। जापान का निकेई 0.92 फीसदी बढ़ा जबकि चीन का सीएसआई 300 इंडेक्स 1 फीसदी नीचे और शंघाई कंपोजिट हल्की गिरावट के साथ स्थिर रहा। वहीं पिछले सत्र में भारतीय बाजारों में तेजी आई थी। बीएसई सेंसेक्स 363.99 अंकों 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ ही 80,369.03 पर बंद हुआ जबकि एनएसई निफ्टी में 127.70 अंकों 0.52 फीसदी की बढ़त आई और यह 24,466.85 पर बंद हुआ। आज निवेशक बायोकान, डाबर , एलएंडटी जैसी कंपनियों के दूसरी तिमाही के परिणामों पर ध्यान देंगे। इसके अलावा अडानी इंटरप्राइजेस और मैरिकों के दूसरे क्वार्टर के परिणामों पर भी निवेशकों का ध्यान रहेगा। घरेलू बाजार में, गोदावरी बायोफिनरीज के शेयर आज बाजारों में सूचीबद्ध होंगे। कंपनी ने हाल ही में अपना आईपीओ लॉन्च किया था, जिसका निवेशकों में काफी उत्साह देखा गया था। इसके साथ ही, निवेशकों की नजर आज जारी होने वाले सितंबर महीने के निर्माण उत्पादन डेटा पर भी रहेगी। वहीं गत दिवस बाजार शुरुआती गिरावट के बाद अंत में बढ़त पर बंद हुआ था। गिरजा/ईएमएस 30 अक्टूबर 2024