वॉशिंगटन (ईएमएस)। एलियंस और यूएफओ की मौजूदगी को लेकर दुनियाभर में हमेशा से ही अजीबोगरीब दावे होते रहे हैं। हाल ही में अमेरिकी वकील डैनी शीहान ने बेहद सनसनीखेज बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि एलियंस मनुष्यों का अपहरण करके उनके अंडाणु (ओवम) और शुक्राणु (स्पर्म) चुरा रहे हैं। उनका यह दावा निश्चित रूप से लोगों के बीच चर्चा का केंद बना गया है। डैनी ने कहा कि बीते 75 वर्षों से एलियंस रात में लोगों के घरों में प्रकट होते हैं और उन्हें अनैच्छिक रूप से हिरासत में लेते हैं। उन्होंने बताया कि अपहरण बेहद भयानक कारणों से किया जा रहा है। शीहान का कहना है कि एलियंस विशेष रूप से मानव अंडाणु और शुक्राणु को चुरा रहे हैं। वे 24 गुणसूत्र वाले अंडाणु और शुक्राणु कोशिकाओं को निकालते हैं और फिर उन्हें संयोजित करके महिलाओं के गर्भाशय में पुनः प्रत्यारोपित करते हैं। इसके बाद, ये युग्मनज गर्भ में विकसित होते हैं, लेकिन अंत में एलियंस फिर से उन महिलाओं का अपहरण कर लेते हैं और गर्भ में पल रहे हाइब्रिड बच्चों को निकाल लेते हैं। इस पूरी प्रक्रिया का संचालन समुद्र तल के नीचे छिपे गुप्त एलियन ठिकानों में किया जा रहा है, जो कि कैलिफोर्निया के बाजा तट के पास स्थित हैं। उन्होंने दावा किया कि इस स्थान पर “100 यूएफओ के आने-जाने, अंतरिक्ष से नीचे आने और उस स्थान पर पानी के नीचे जाने” के वीडियो सबूत मौजूद हैं। याले यूनिवर्सिटी में हुए इस व्याख्यान में डैनी ने कहा कि इन एलियन ठिकानों की निगरानी यूएसएस निमित्ज़ युद्धपोत द्वारा हो रही है। यूएसएस निमित्ज़ दुनिया के सबसे बड़े और परमाणु ऊर्जा से चलने वाले युद्धपोतों में से एक है, जिसे 2027 में होना है। डैनी ने कहा कि ग्वाडालूप द्वीप के पास यह गतिविधियाँ हो रही हैं, जहाँ की आबादी बहुत कम है और यह क्षेत्र कई दुर्लभ जानवरों का घर है। हालांकि, डैनी के इन दावों पर वैज्ञानिक समुदाय की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। अभी तक किसी भी वैज्ञानिक ने एलियंस की पुष्टि नहीं की है और डैनी के दावों के समर्थन में कोई ठोस प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया गया है। आशीष/ईएमएस 30 अक्टूबर 2024