मुंबई (ईएमएस) । हाल ही में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर सिंगापुर के कराओके क्लब में गाते हुए कुछ फोटो और वीडियो साझा किए। वीडियो में भूमि बॉलीवुड के सुपरहिट गीत को गा रही हैं। एक्ट्रेस हाथ में माइक थामे और ऊर्जा के साथ गाती नजर आ रही हैं। भूमि ने वर्ल्ड इकनोमिक फोरम के यंग ग्लोबल लीडर्स समिट की झलकियां भी साझा की हैं, जहां वह फिल्म कभी खुशी कभी गम का गाना बोले चूड़ियां गा रही थीं। उन्होंने बताया कि सिंगापुर जाने से पहले लंदन में दिवाली मनाई थी और इस अनुभव को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, लंदन टू सिंगापुर के वो 10 दिन। काफी कुछ अनुभव करने का मौका मिला। भूमि ने अपने करियर की शुरुआत आयुष्मान खुराना के साथ रोमांटिक कॉमेडी दम लगा के हईशा से की थी, जहां उन्होंने एक दुल्हन का किरदार निभाया था, जिसका वजन अधिक था। इसके बाद उन्होंने टॉयलेट: एक प्रेम कथा, शुभ मंगल सावधान, बाला, पति पत्नी और वो, सांड की आंख और बधाई दो जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। हाल ही में, भूमि ने क्राइम थ्रिलर भक्षक में पत्रकार की भूमिका निभाई, और वह जल्द ही मुदस्सर अजीज की फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी में अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आएंगी। भूमि पेडनेकर हिन्दी फिल्मों की प्रमुख अभिनेत्रियों में से एक हैं और उन्होंने अपने करियर में कई सफल फिल्मों में काम किया है। सुदामा/ईएमएस 30 अक्टूबर 2024