मुंबई (ईएमएस) । बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया, जिसमें माधुरी के किरदार की झलक दिखाई गई है। ‘भूल भुलैया 3’ फिल्म 2024 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक मानी जा रही है। इस फिल्म को दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इस बार दिलचस्प बात यह है कि ‘भूल भुलैया 3’ का सामना अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से होगा, जो उसी दिन, यानी 1 नवंबर 2024 को रिलीज होने वाली है। इस बॉक्स ऑफिस क्लैश के बारे में माधुरी दीक्षित ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके करियर में पहले भी ऐसे क्लैश हुए हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे लगता है कि पहले भी ऐसा हुआ है। जब ‘दिल’ और ‘बेटा’ एक साथ रिलीज हुई थीं, तो दोनों फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। यह पूरी तरह से ऑडियंस पर निर्भर करता है कि उन्हें कौन सी फिल्म देखनी है।” माधुरी ने आगे कहा, “आखिरी परीक्षा तो थिएटर में होती है। हम सिर्फ यही उम्मीद कर सकते हैं कि हमारी फिल्म अच्छी हो और दर्शक उसे देखने आए।” उन्होंने यह भी कहा कि भविष्यवाणी करना मुश्किल है कि कौन सी फिल्म चलेगी, लेकिन उन्हें विश्वास है कि उनकी फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी। ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, विजय राज, राजपाल यादव, संजय मिश्रा, और अश्विनी कलसेकर जैसे कई जाने-माने सितारे भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है और इसे भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी, जो कॉमेडी और हॉरर का मिश्रण है, दर्शकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है। जब दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज होंगी, तब यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक किस फिल्म को प्राथमिकता देते हैं। कार्तिक और माधुरी दोनों ही बड़े सितारे हैं, और उनकी इस टकराव से बॉलीवुड में रोमांच और उत्सुकता बनी हुई है। सुदामा/ईएमएस 30 अक्टूबर 2024