क्षेत्रीय
29-Oct-2024
...


भोपाल (ईएमएस)। भारतीय स्टेट बैंक स्थानीय प्रधान कार्यालय में आज दीपावली के पांच दिवसीय त्योहार के तारतम्य में धनतेरस का त्यौहार अपने सभी अधिकारी और कर्मचारियों के साथ धूमधाम से मनाया। इस श्रृंखला में भारतीय स्टेट बैंक में एक रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमे स्टाफ सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसके साथ ही स्टेट बैंक के प्रांगण में प्रकाश सज्जा एवं विभिन्न अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक चंद्रशेखर शर्मा, महाप्रबंधक अजिताभ परासर, महाप्रबंधक कुंदन ज्योति, महाप्रबंधक रामकुमार तिवारी के अलावा भारतीय स्टेट बैंक लेडीज क्लब की अध्यक्ष श्रीमती गीतू शेखर शर्मा एवं उनके क्लब के में सदस्यों के साथ भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक सहित अन्य सभी कर्मचारी और अधिकारी साथियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और यह संकल्प किया कि हम यह त्यौहार न केवल अपने घर में धूमधाम से मनाएंगे अपितु देश और प्रदेश की उन्नति में बराबर का योगदान देंगे । इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक चंद्रशेखर शर्मा ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में स्थित सभी बैंक कर्मियों को दीपावली की शुभकामनाएँ दी। श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि यह भारत का दशक है तो यह एसबीआई का भी दशक है । उन्होंने विश्वास दिलाया कि उत्कृष्ट सेवा के प्रति भारतीय स्टेट बैंक अटूट प्रतिबद्धता से सभी हितधारको का सर्वप्रिय बैंक बनने की अपनी यात्रा में नित्य नए प्रतिमान बनाएगा और एक भरोसेमंद वित्तीय संस्थान बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा। धर्मेन्द्र, 29 अक्टूबर, 2024