व्यापार
29-Oct-2024
...


जुलाई-सितंबर तिमाही में प्रॉफिट 1,742 करोड़ रुपए रहा नई दिल्ली (ईएमएस)। अडाणी एंटरप्राइजेज का जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर लगभग आठ गुना बढक़र 1,742 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 228 करोड़ रुपए था। वहीं अडाणी एंटरप्राइजेज की दूसरी तिमाही में आय (रेवेन्यू) 16 प्रतिशत बढक़र 22,608 करोड़ हो गई है। एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू 19,546 करोड़ रुपए था। कंपनी ने 29 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। रिजल्ट आने के बाद अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 1.55 प्रतिशत बढक़र 2842 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी 3.28 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बीते एक महीने में कंपनी का शेयर करीब 9 प्रतिशत गिरा है। वहीं पिछले छह महीने में इसका शेयर 7 प्रतिशत घटा है। पिछले एक साल में इसने निवेशकों को 23 प्रतिशत रिटर्न दिया है।