वाराणसी (ईएमएस) । मथुरा में 9-11नवंबर, 2024तक होने वाली सीनियर महिला -पुरुष राज्य कुस्ती प्रतियोगिता में वाराणसी से भाग लेने वाले पहलवानों का ट्रायल चल रहा है। 57किलो बजन फ्री स्टाइल में कुणाल सिंह, 61किलो में आर्यन यादव, 65किलो में ब्रजेश यादव, 70किलो में रोहित यादव, 74किलो में रामबालक यादव, 79किलो में राजू यादव, 86किलो में प्रवीण यादव 92किलो में यशवंत गिरी, 97किलो में शैलेश यादव प्रथम स्थान पर रहे। ग्रिको- रोमन 55किलो में दिनेश यादव, 60किलो में अजित यादव, 63किलो में रोहित यादव, 67किलो में विवेक, 77किलो में अमित कुमार यादव, 82किलो में ऋतिक यादव, 87किलो में शीतशु यादव, 97किलो में रामआश्रय यादव प्रथम स्थान पर रहे। महिला फ्री स्टाइल में 50किलो में रेशमा यादव, 53किलो में अंशु यादव, 55किलो में मोनिका यादव, 57किलो में अर्चना प्रजापति, 59किलो में अंजलि जायसवाल, 62किलो में बसुंधरा यादव, 65किलो में कशिश, 72किलो में प्रीति यादव, 76किलो में सृष्टि यादव नें प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाराणसी कुस्ती संघ के सयुंक्त सचिव गोरख यादव नें बताया कि सभी विजेता महिला पुरुष पहलवान मथुरा में वाराणसी जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। डॉ नरसिंह राम /ईएमएस/29 अक्टूबर24