व्यापार
29-Oct-2024
...


मुंबई (ईएमएस)। भारती एयरटेल ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 168 प्रतिशत बढ़कर 3,593 करोड़ रुपये हो गया, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,341 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में कंपनी की आय भी सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 41,473 करोड़ रुपये रही है, इसका मुख्य कारण अफ्रीका और भारत के कारोबार का मजबूत प्रदर्शन है। भारत में कंपनी के बिजनेस की आय बीती तिमाही में 31,561 करोड़ रुपये रही, जिसमें सालाना आधार पर 16.9 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। कंपनी की औसत आय प्रति उपयोगकर्ता (एआरपीयू) सितंबर तिमाही में बढ़कर 233 रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले यह 203 रुपये थी। इसके अलावा, कंपनी ने अपने मौजूदा सीईओ और प्रबंध निदेशक गोपाल विठ्ठल को एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन नियुक्त किया है। वह 1 जनवरी, 2026 को यह जिम्मेदारी संभालेने वाले है। मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) शाश्वत शर्मा को कंपनी का नामित सीईओ बनाया गया है, जो उपभोक्ता कारोबार के लिए जिम्मेदार होंगे। विठ्ठल ने बताया कि गुणवत्ता वाले ग्राहकों को जीतने और प्रीमियमीकरण को बढ़ावा देने पर हमारे फोकस ने हमें 4.2 मिलियन स्मार्टफोन ग्राहकों को जोड़ने में मदद की है। उन्होंने कहा कि कंपनी 2,000 से अधिक शहरों में एफडब्ल्यूए सेवाओं के साथ अपने वाई-फाई कवरेज का विस्तार जारी रखेगी। डिजिटल टीवी कारोबार से कंपनी की आय 759 करोड़ रुपये रही और ग्राहकों की संख्या 15.8 मिलियन रही। आशीष दुबे / 29 अक्टूबर 2024