- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो लखनऊ (ईएमएस)। ट्रेन में एसी खराब होने पर शिकायत करने वाले यात्री को रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) द्वारा मारपीट का सामना करना पड़ा। मामला ट्रेन नंबर 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस का है, जिसमें यात्री अनंत पांडेय थर्ड एसी कोच बी-6 में यात्रा कर रहे थे। यात्री ने एसी की समस्या की शिकायत डीआरएम के सोशल मीडिया अकाउंट पर दर्ज कराई, लेकिन सुनवाई न होने पर उन्होंने चेन पुलिंग कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यात्री अनंत पांडेय ने रविवार रात करीब 8:40 बजे डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट पर एसी ठीक करने की शिकायत की थी। सुनवाई न होने पर अयोध्या से ट्रेन के निकलने के कुछ समय बाद उन्होंने चेन पुलिंग की। इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ, जिससे नाराज होकर उन्होंने दो बार और चेन पुलिंग की। यात्री के अनुसार, ट्रेन के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने पर रात करीब 11:30 बजे टीटीई और 10 आरपीएफ कर्मी कोच में आए और उन्हें बोगी से घसीटकर नीचे उतार दिया। इस दौरान उनके साथ मारपीट की गई और आरपीएफ कार्यालय ले जाया गया। आरपीएफ लखनऊ मंडल के कमांडेंट देवांश शुक्ल ने यात्री के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि किसी प्रकार की मारपीट नहीं की गई। उनके अनुसार, अनंत पांडेय ने तीन बार चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका, जो आरपीएफ एक्ट के तहत अपराध की श्रेणी में आता है। चारबाग स्टेशन पर उनके खिलाफ धारा 141 के तहत मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद रेलवे कोर्ट से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।