- ट्रक चालक को सुरक्षित बाहर निकाला - हादसे के वक्त खाली था घर अलीगढ़ (ईएमएस)। अलीगढ़ जिले के इगलास तहसील के गांव नगला फकीरा में एक अनियंत्रित ट्रक के घर में घुस जाने की घटना से गांव में हड़कंप मच गया। घटना में ट्रक ने पहले एक वाहन को टक्कर मारी, जिससे संतुलन बिगड़ने के बाद वह सीधे गांव की ओर तेज रफ्तार से बढ़ गया। गांव के अंदर घुसकर ट्रक ने पहले एक बुग्गी को कुचल दिया और फिर 5 फीट ऊंचे एक मकान को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रक मकान में ही जाकर रुका। यह दृश्य किसी फिल्म के एक्शन सीन जैसा प्रतीत हो रहा था, जिसे देखकर गांव के लोग दंग रह गए। जिस घर में ट्रक घुसा, उस समय वहां परिवार के लोग मौजूद थे, लेकिन सौभाग्यवश कोई बड़ी हानि नहीं हुई। गांववालों ने तत्परता से ट्रक चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, हालांकि कुछ लोग मामूली रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गांववाले अपने-अपने घरों से बाहर आकर यह समझने की कोशिश करने लगे कि आखिर हुआ क्या है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों के अनुसार, ट्रक की गति अत्यधिक होने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह भयावह हादसा हुआ। गांव में इस घटना के बाद सड़क सुरक्षा और सावधानी के महत्व को लेकर चर्चा तेज हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।