क्षेत्रीय
23-Oct-2024


सरायकेला(ईएमएस)। ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह उर्फ मलखान सिंह ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है।उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भेज दिया है। अब वे ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को चांडिल अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।नामांकन दाखिल करने के बाद वे चौका थाना के समक्ष टुईडुंगरी मोड़ के पास एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।इसकी जानकारी उन्होंने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में दी।चांडिल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि बीते 35 सालों से ईचागढ़ से उनका नाता है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने कई ऐतिहासिक काम किए हैं।पूर्व विधायक ने कहा कि एनडीए गठबंधन में ईचागढ़ की सीट आजसू पार्टी को देना सरासर गलत है।झारखंड में अकेले आजसू का कोई अस्तित्व नहीं है।भाजपा के दम पर ही आजसू पार्टी बलवान है।ऐसे में ईचागढ़ सीट आजसू पार्टी को नहीं दिया जाना चाहिए था।अब ईचागढ़ की जनता तय करेगी कि उनका विकास कौन कर सकता है।पूर्व विधायक ने कहा कि वे अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस बार का चुनावी ऐजेंडा के बारे में उन्होंने कहा कि ईचागढ़ में हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाना उनका लक्ष्य रहेगा।इसके साथ ही युवाओं के लिए रोजगार, क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल की सुविधा और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की कल्यानकारी योजना को पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। कर्मवीर सिंह/23अक्टूबर24