क्षेत्रीय
23-Oct-2024


*9 दिनों जमा हुआ 84 लाख से अधिक का सम्पत्तिकर* उज्जैन (ईएमएस)। नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा सम्पत्तिकरदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए वार्डवार सम्पत्तिकर वसूली विशेष शिविर का आयोजन किया जाकर सम्बंधित वार्ड में सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी, सहायक सम्पत्तिकर निरीक्षकों द्वारा करदाताओं के घर घर जाकर सम्पत्ति कर जमा कराए जाने हेतु सम्पर्क किया जा रहा है। बुधवार को नगर निगम द्वारा वार्ड क्र. 9 अन्तर्गत गणपति चौक पार्षद कार्यालय, वार्ड क्र. 16 अन्तर्गत वीडी मार्केट, वार्ड क्र. 27 अन्तर्गत नागौरी जमातखाना एवं वार्ड क्र. 52 अन्तर्गत दमदमा पानी की टंकी के पास शिविर का आयोजन किया जाकर सम्पत्तिकर जमा किया गया। बुधवार को सायं 5.30 बजे तक समस्त झोन अन्तर्गत 11,32,731/- का सम्पत्तिकर जमा किया गया। उपायुक्तआरती खेडेकर द्वारा बताया गया कि वर्तमान में लगातार त्यौहारों के कारण करदाता जमा कराने निगम नहीं पहुंच पाते है जिसके कारण इस दौरान कम कर निगम को प्राप्त होता जिसको दृष्टिगत रखते हुए महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्षकलावती यादव एवं आयुक्त आशीष पाठक के निर्देशानुसार झोनवार प्रत्येक वार्डो में सम्पत्तिकर जमा किये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया जाकर नागरिकों से उनके वार्ड में ही सम्पर्क कर कर जमा किया जा रहा है। 14 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक आयोजित शिविरों एवं झोन कार्यालयों पर 84,43,730/- कर दाताओं द्वारा जमा किया गया। महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्षकलावती यादव एवं निगम आयुक्त आशीष पाठक द्वारा शहर के समस्त करतातों से अपील की गई है कि वे अपने वार्ड क्षेत्र में आयोजित संपत्ति कर विशेष शिविर में बकाया एवं वर्तमान वर्ष का संपत्ति कर जमा करते हुए अधिभार से बचें एवं जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए नगर के विकास में अपना सहयोग प्रदान करें। ईएमएस/रामचंद्र गिरी/ 23 अक्टूबर 2024