क्षेत्रीय
23-Oct-2024
...


कई घंटो तक पड़ी रहा शव भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के थानो की सीमा को लेकर एक बार बनी असमंजस की स्थिति को लेकर एक अज्ञात वृद्ध की लाश काफी देर तक कार्यवाही के इंतेजार में घटनास्थल पर ही पड़ी रही। शव स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र में मिला था। जिसको लेकर क्षेत्र का विवाद उत्पन्न हो गया। पहले स्टेशन बजरिया पुलिस ने कहा कि यह क्षेत्र भोपाल जीआरपी में आता है। वहां पहुंची जीआरपी पुलिस ने उसे अपने क्षेत्र का मामला मानने से इंकार कर दिया। आखिरकार काफी देर बाद स्टेशन बजरिया पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए भेजा। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को जागरुक नागरिक वीरेंद्र बुंदेला ने इलाके में स्थित नगर निगम बस स्टॉप के पास एक वृद्ध कि लाश पड़े होने की सूचना पुलिस को दी थी। पड़ताल के दौरान उसके पास से ऐसा कोई दस्तावेज या अन्य सामान नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके। मृतक पुरुष की उम्र करीब 65-70 साल के बीच है। वह हुलिए से भिखारी लग रहा है। शव की पहचान जुटाने के लिये अन्य थाना पुलिस को हादसे की जानकारी भेजते हुए पुलिस सोशल मीडिया की मदद भी ले रही है। फिलहाल स्टेशन बजरिया पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये मर्चुरी में रखवा दिया है। जुनेद / 23 अक्टूबर