क्षेत्रीय
23-Oct-2024
...


मॉ ने मकान मालिक को लगाया फोन तब लगी मौत की जानकारी भोपाल(ईएमएस)। शहर के अवधपुरी थाना इलाके में स्थित निर्मल पैलेस कॉलोनी में किराये से रहने वाली आईसीआईसीआई लैमबार्ड कंपनी की एक महिला मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस का कहना है, की मौत के सही कारणो का खुलासा पीएम रिर्पोट आने पर होगा। थाना पुलिस के अनुसार निर्मल पैलेस में रहने वाले बृजेश तिवारी ने बताया कि मकान के भूतल और पहली मंजिल पर उनका परिवार रहता है। जबकि दूसरी मंजिल में मूल रुप से इंदौर जिले की रहने वाली नेहा विजयवर्गीय पिता राजेंद्र विजयवर्गीय (36) किराए से रहती थी। नेहा आईसीआईसीआई लैमबार्ड कंपनी में मैनेजर की नौकरी करती थी। बीते दिन नेहा की मां ने उससे बात करने के लिये काफी देर तक फोन लगाया लेकिन नेहा ने न तो कॉल रिसीव किया और न ही मॉ को वापस फोन लगाया। इसके बाद मां ने बृजेश तिवारी को फोन कर सारी बात बताते हुए उसे देखने को कहा। बृजेश ने उपर जाकर देखा तो कमरे में नेहा मृत हालत में मिली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने देखा तो नेहा के मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस को अंदेशा हुआ कि कही युवती ने कोई जानलेवा चीज तो नहीं खा ली लेकिन तलाशी लेने पर मौके से ऐसा कोई पदार्थ नहीं मिला है। मर्ग कायम कर पुलिस ने शव पीएम को पीएम भेज दिया है। शुरुआती बातचीत में परिजनो ने पुलिस को बताया है कि नेहा कुछ समय से बीमार चल रही थी। शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पीएम रिर्पोट के आधार पर आगे की जॉच की जायेगी। जुनेद / 23 अक्टूबर