अंतर्राष्ट्रीय
23-Oct-2024
...


बेरोजगारी और महंगाई बन गई इसकी पहचान ओटावा (ईएमएस)। कनाडा में विदेश से आने वाले लोगों की एक बड़ी संख्या है। इसमें भारतीयों के लिए कनाडा एक सपनों का देश रहा है। इसकारण हर साल लाखों की संख्या में भारतीय कनाडा जाते हैं। कनाडा के लिए माना जाता है कि यहां एक बार पहुंच जाएं तब आसानी से काम मिल जाता है। लेकिन इस बात में पूरी तरह सच्चाई नहीं है। कनाडा भी बेरोजगारी और महंगाई के संकट से जूझ रहा है। कनाडा में रहने वाले एक शख्स ने वैंकूवर से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सड़कों पर गंदगी दिख रही है और लोग सड़क किनारे बैठे दिख रहे हैं। इस वीडियो में शख्स बात रहे हैं कि जब वे कनाडा आए तब चीजें अच्छी थीं लेकिन बीते कुछ सालों में हालात पूरी तरह से बदल गए हैं। आज कनाडा में बेरोजगारी और महंगाई ने हालात बिगाड़ दिए हैं। कनाडा में कैसे बदल रहे हैं हालात कनाडा काफी समय से भारतीयों का पसंदीदा स्थान रहा है। इसकी वजह छात्र वीजा से वर्क परमिट, स्थायी निवास और फिर नागरिकता मिल जाना भी रहा है। ये सभी चीजें कनाडा को एक सपनों का देश बनाती थीं, जहां जाकर अच्छा जीवन जिया जा सके। इसके बाद बड़ी तादाद में भारतीय युवा बीते वर्षों में कनाडा गए हैं लेकिन कनाडा फिलहाल घरों की कमी, नौकरियों की कमी और बढ़ते अपराध की वजह से एक बुरा देश बनाता जा रहा हैं। कनाडा में सबसे बड़ी परेशानी जो लोगों के सामने आ रही है, वह नौकरियों का संकट है। फिलहाल कनाडा में काम पाने के लिए लोगों को काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ रहा है। कनाडा में बढ़ती बेरोजगारी और घरों के संकट पर बीते महीनों में काफी ज्यादा बहस हुई है। हाला ही में कनाडा के ब्रैम्पटन से वेटर की जॉब के लिए लगी का वीडियो सामने आया था, इसमें दिखा रहा था कि कैसे वेटर बनने के लिए हजारों की संख्या में छात्र पहुंचे हैं, जिनमें ज्यादातर भारतीय हैं। कनाडा में इस तरह कई मामले लगातार सामने आ गए हैं। जो दिखाते हैं कि छोटी नौकरियों के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। इसमें भारतीयों को खासतौर से चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। आशीष दुबे / 23 अक्टूबर 2024