अंतर्राष्ट्रीय
23-Oct-2024
...


न्यूयार्क (ईएमएस)। प्रसिद्ध फास्ट-फूड श्रृंखला मैकडोनाल्ड्स के बर्गर खाने से गंभीर संक्रमण फैलने का मामला सामने आया है। ई.कोली बैक्टीरिया के कारण अमेरिका के 10 राज्यों में करीब 49 लोग बीमार हो गए हैं, इसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह घटना मैकडोनाल्ड्स के क्वार्टर पाउंडर हैमबर्गर के सेवन से जुड़ी बताई गई है। संघीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, 10 बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जबकि कोलोराडो में एक बुजुर्ग की मौत हुई है। वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर है। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने बताया कि कोलोराडो, आयोवा, कंसास, मिसौरी, नेब्रास्का सहित अन्य राज्यों में 27 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं। कोलोराडो में 27 मामले, जबकि नेब्रास्का में नौ मामले सामने आए हैं। सीडीसी के अनुसार, सभी लोगों ने बीमार होने से पहले मैकडोनाल्ड्स का क्वार्टर पाउंडर हैमबर्गर खाया था। हालांकि, अभी तक इस संक्रमण से जुड़ी विशिष्ट सामग्री की पहचान नहीं हुई है, लेकिन जांचकर्ता प्याज और बीफ पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। मैकडोनाल्ड्स ने इन राज्यों में अपने आउटलेट्स से प्याज और बीफ पैटीज को हटा लिया है। ई.कोली बैक्टीरिया आमतौर पर पशुओं की आंतों में पनपते हैं और पर्यावरण में पाए जाते हैं। इससे संक्रमित व्यक्ति को बुखार, पेट में ऐंठन और खूनी दस्त जैसी समस्याएं हो सकती हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस संक्रमण को गंभीरता से लेना आवश्यक है, क्योंकि यह गुर्दे की समस्याओं और अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है। वहीं मैकडोनाल्ड्स ने बताया कि वहां इस मुद्दे पर कार्रवाई कर रहा है और अधिकारियों के साथ मिलकर जांच में सहयोग कर रहा है। हालांकि, इस खबर के फैलते ही कंपनी के शेयरों में 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे कंपनी को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा है। आशीष दुबे / 23 अक्टूबर 2024