क्षेत्रीय
23-Oct-2024


सीहोर (ईएमएस)। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन को देखते हुए पूर्व अपराधी घोषित, फरार, भगोड़ा अपराधियों की थानेवार, सूची एक विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही कि जावें। लम्बित वांरटो, चालानो की स्थिति में सुधार लाने के लिये. विशेष अभियान चलाया जाकर, तामीली कार्यवाही की जावें। पूर्व निर्वाचनों के दौरान पंजीबद्ध अपराधों में अन्वेषण और अभियोजना के कार्य में प्रगति लाई जावे। शस्त्र अनुज्ञाप्तियों और गोला बारूद की दुकानों की जाँच निरंतर की जावे तथा अनियमितता में लिप्त होने, राजनैतिक होने एवं पूर्व इतिहास को देखते हुए, कड़ी निगरानी रखी जावे। एक विशेष अभियान चलाकर, जिले में अवैध हथियारों की खोजबीन जाँच पड़ताल की जाये। इसी प्रकार अवैध शराब बिक्री करने वाले क्षेत्रों/स्थानों में भी अभियान चलाकर कार्यवाही की जावे। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सिंह ने बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन के दौरान आचरण संहिता का पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। सम्पत्ति विरूपण अधिनियम की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जावे। उप निर्वाचन के दौरान नागरिकों को शांति पूर्ण जीवन यापन, लोक शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिये अपराधियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जावे। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग, निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप राजनैतिक दलों द्वारा किया जावे ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। उप निर्वाचन के दौरान राजनैतिक दलों के द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप ही वाहनों का उपयोग किया जावे, वाहनों के दुरूपयोग, होने पर कार्यवाही की जावे। अनाधिकृत वाहनों के संचालन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावे। इस दौरान विभिन्न राजनैतिक दल द्वारा अपना प्रचार प्रसार करने के लिये लोगों को अपनी नीति एवं उद्देशों से आकर्षित करने के लिए सभाओं, रैली व अन्य माध्यमों से किया जायेगा, इन कार्यक्रमों में कानून व्यवस्था बनी रहे, इस के लिए प्रत्येक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाये। विमल जैन/23/10/2024