क्षेत्रीय
23-Oct-2024
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला अंतर्गत सहायक आदिवासी विकास विभाग के माध्यम से पूर्व सहायक आयुक्त के कार्यकाल में हुई गड़बड़ी और लगभग 3 करोड रुपए के कार्यों से जुड़ी फाइल/दस्तावेजों के गायब होने के मामले में एक बार फिर जांच बिठा दी गई है। तत्कालीन कलेक्टर ने जांच का जिम्मा जिस टीम को सौपा था, उसकी रिपोर्ट आज पर्यंत 15 माह बाद भी नहीं आ सकी है, किंतु वर्तमान कलेक्टर अजीत वसंत ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने 7 सदस्य जांच टीम का गठन कर निर्देशित किया हैं कि इस मामले की जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द उन्हें सौंपी जाए। कोरबा जिला कलेक्टर ने साफ किया है कि जो भी जांच में दोषी पाए जाएंगे उन पर विधि सम्मत कार्यवाही करने के साथ-साथ पुलिस एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। जारी जांच आदेश में कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 275 (1) मद अंतर्गत राशि रु. 627.56 लाख आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास रायपुर से परियोजना प्रशासक, एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कोरबा को प्रदाय किया गया है। जिसको तत्कालीन परियोजना प्रशासक, एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कोरबा के द्वारा प्रस्तावित अनुसार आदेश क्रमांक 105 दिनांक 06.06.2022 के द्वारा सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरबा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं अनुविभागीय अधिकारी विद्युत/यांत्रिकी लाईट मशीनरी नलकूप एवं गेट कोरबा को कार्य एजेंसी नियुक्त किया गया हैं। राशि रू. 627.56 लाख में से रू. 495.79 लाख छात्रावास / आश्रमों के रेनोवेशन एवं सामग्री आपूर्ति हेतु सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरबा को कार्य एजेंसी नियुक्त करते हुए राशि प्रदाय किया है, जिसमें की राशि गया रु. 404.00 लाख किया सिविल कार्य हेतु प्रदाय गया है, प्रदाय किये गये राशि में से लगभग राशि रू. 300.00 लाख का व्यय श्रीमती माया वारियर, तत्कालीन सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरबा के कार्यकाल में किया गया है। किन्तु संविधान के अनुच्छेद 275 (1) मद अंतर्गत छात्रावास/आश्रमों में लघु निर्माण / रेनोवेशन कार्यों से संबंधित निविदा अभिलेख, कार्य आदेश, प्राक्कलन, माप पुस्तिका, देयक व्हाउचर, मूल नस्ती एवं अन्य अभिलेख कार्यालय में उपलब्ध नहीं होने के फलस्वरूप उक्त नस्ती के जांच हेतु अधिकारियों की टीम गठित की जाती है। # गठित टीम * दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर कोरबा * कार्यपालन अभियंता, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, कोरबा * परियोजना प्रशासक/सहायक आयक्त, आदिवासी विकास कोरबा * जिला कोषालय अधिकारी कोरबा * संतोष पटेल, कनिष्ठ लेखा अधिकारी, आदिवासी विकास कोरबा * रेशमलाल धृतलहरे, सहायक अभियंता, आदिवासी विकास कोरबा * ऋषिकेश बानी, उप अभियंता, आदिवासी विकास कोरबा 23 अक्टूबर / मित्तल