अंतर्राष्ट्रीय
22-Oct-2024


बेरूत (ईएमएस)। इजरायली सेना ने दक्षिणी बेरूत के दहियाह में हिजबुल्लाह के पूर्व नेता हसन नसरल्लाह के एक बंकर का खुलासा किया है, जिसमें 500 मिलियन डॉलर का सोना और कैश भरा हुआ था। इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस बंकर का इस्तेमाल लेबनानी आतंकी समूह के लिए एक प्रमुख वित्तीय सुविधा के रूप में किया जा रहा था। इजरायल ने रविवार रात को हिजबुल्लाह के वित्तीय नेटवर्क को निशाना बनाकर हमले शुरू किए थे। आईडीएफ के अनुसार, जिस बंकर में हिजबुल्लाह ने खजाना छिपा रखा था, वह दहियाह में अल-साहेल अस्पताल के नीचे स्थित था। इसे नसरल्लाह के आपातकालीन बंकर के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। इजरायल के इस दावे के बाद अस्पताल को खाली करा दिया गया है। वहीं, इजरायली सेना के प्रवक्ता हगारी ने कहा है कि अस्पताल पर हमला नहीं किया जाएगा। हगारी ने अस्पताल के नीचे मौजूद बंकर का 3डी से तैयार डिजाइन दिखाया। उन्होंने दावा किया कि यह जगह हिजबुल्लाह के फाइनेंस के लिए एक केंद्रीय भंडारण के रूप में काम करती है। हगारी ने अनुसार, आईडीएफ ने अभी तक उस बंकर को निशाना नहीं बनाया है। उन्होंने कहा कि हमारे अनुमान के अनुसार इस बंकर में कम से कम 500 मिलियन डॉलर (करीब 4200 करोड़ रुपये) का सोना और कैश जमा है। इस पैसे का इस्तेमाल लेबनान के पुनर्निर्माण में किया जा सकता था और अभी भी किया जा सकता है। हगारी ने खुलासा किया कि बेरूत में मौजूद इस बंकर पर सालों से इजरायल की निगरानी थी। इसके साथ उन्होंने चेतावनी भी दी कि हमारे विमान साइट की निगरानी करते रहते हैं और हम इस पर नजर रखते रहेंगे। हम लेबनानी नागरिकों, लेबनानी सरकार और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अपील करते हैं कि हिजबुल्लाह को अस्पतालों के नीचे पैसा जमा करने की अनुमति न दें। हगारी ने यह भी खुलासा किया कि आईडीएफ ने सीरिया में हिजबुल्लाह की वित्तीय व्यवस्था संभालने वाले एक वरिष्ठ सदस्य को मार गिराया है। सुबोध/२२-१०-२०२४