राष्ट्रीय
22-Oct-2024


अहमदाबाद (ईएमएस)| बीते दिन अहमदाबाद में फर्जी कोर्ट का पर्दाफाश कर शहर की कारंज पुलिस ने मॉरिस सैमुअल क्रिश्चियन नामक फर्जी जज को गिरफ्तार किया था| आज पुलिस ने आरोपी मॉरिस सैमुअल को असली कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की| कोर्ट में आरोपी ने पुलिस पर ही आरोप लगाया दिया कि उसने अपराध कबूल करवाने के लिए उसकी पिटाई की| जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी की शिकायत के आधार पर उसकी मेडिकल जांच का आदेश दिया है| मेडिकल रिपोर्ट के साथ आरोपी कल फिर अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग करेगी| बता दें कि अहमदाबाद के कारंज थानान्तर्गत पुलिस ने एक ऐसे शातिर शख्स को गिरफ्तार किया था जिसने खुद को मध्यस्थ बताकर कोर्ट जैसा माहौल बनाकर विवादित जमीनों को हड़पने का गोरखधंधा कर रहा था| आज कारंज पुलिस ने आरोपी मॉरिस सैमुअल को मेट्रो कोर्ट में पेश किया और रिमांड की मांग की| लेकिन आरोपी मॉरिस ने कोर्ट से शिकायत की कि पुलिस ने उसकी पिटाई की है| आरोपी ने जज को बताया कि पुलिस ने मारपीट का जुर्म कबूल करने उसके साथ मारपीट की है| चोट लगने के बावजूद मेरा इलाज भी नहीं कराया| आरोपी की शिकायत के आधार पर कोर्ट ने मेडिकल जांच का आदेश दिया है| कल दोपहर 3.30 बजे आरोपियों को एक बार फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड अर्जी पर सुनवाई होगी| आरोप के मुताबिक मॉरिस सैमुअल ने एक पक्षीय कानून के प्रावधानों के बिना, एक ईसाई मध्यस्थ यानी न्यायाधीश के रूप में कार्य किया। अभियुक्तों ने झूठा न्यायाधिकरण यानी अदालत स्थापित कर न्याय का माहौल बना दिया था| मॉरिस ने न्यायाधीश की तरह कार्य करते हुए अदालत के कर्मचारियों और वकीलों को खड़ा करके स्वयं ही दावे का निपटारा किया, मुकदमा तैयार किया और सरकारी जमीन एक निजी व्यक्ति को दे दी। करोड़ों की सरकारी जमीन को निजी व्यक्ति के नाम करने के बाद असली कोर्ट में दरखास्त की थी| हालांकि मॉरिस सैमुअल का भांडा फूटने के बाद सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार ने उसके खिलाफ कारंज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी| जिसके आधार पर पुलिस ने मॉरिस सैमुअल को गिरफ्तार कर लिया| सतीश/22 अक्टूबर