राज्य
22-Oct-2024
...


:: 2025 का कॉन्क्लेव इन्दौर में ही आयोजित होगा :: इन्दौर (ईएमएस)। इशरे इन्दौर और फार्मा उद्योगों से जुड़ें देशभर की कंपनियों ने अत्याधुनिक तकनीक और समाधान की खोज के लिए सम्मेलन आयोजित किया। इशरे इन्दौर (ISHRE INDORE)द्वारा ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सम्मेलन में टेक्नोलॉजी और फार्मा इंडस्टरीज में नियम और कानून से जुड़े महत्वपूर्ण मुददों पर चर्चा की गई। पर्यावरण हितैषी बनने के साथ-साथ नई टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करते हुए आम जनता को फायदा पहुंचाने के लिए किस तरह से काम किया जा सकता है इस पर जानकार वक्ताओं ने अपनी बात रखी। एकदिवसीय आयोजन में देशभर के से विशेषज्ञों के साथ फार्मा उद्योग से जुड़े प्रतिनिधि भी शामिल हुए। आयोजन में एचवीएसी और फार्मा उद्योगों में नवीनतम प्रगति की खोज के साथ केंद्र व सरकारी योजनाओ को कैसे उपयोग करे जानकारी दी गई। दक्षता और स्थिरता को बढ़ाने पर केंद्रित समाधान भी दिए गए। आयोजन में फार्मा, क्लीनरूम, सलाहकार, आर्किटेक्ट, एमईपी इंजीनियर, अंतिम उपयोगकर्ताओं के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।विश्व स्तरीय सुविधा ,दक्षता के साथ स्मार्ट तकनीक,पर्यावरण के अनुकूल बनाने के साथ साथ डीकार्बोनाइजेशन पर चर्चा हुई। Ishrae इन्दौर चैप्टर के अध्यक्ष यूसुफ अली ने बताया कि आगे आने वाला समय नई टेक्नोलॉजी और नई सोच के साथ फार्मा इंडस्टरीज में बड़ा बदलाव और प्रगति लाएगी।कार्यक्रम में कन्वीनर जगदीश मालाकार, मौजूद थे। अतिथियों को धन्यवाद प्रस्ताव प्रेसिडेंट इलेक्ट अंकुश झंवर ने दिया। निशांत गुप्ता ने घोषणा करते हुए बताया कि 2025 अगस्त में इशरे द्वारा कूल कानक्लेव का आयोजन भी किया जाएगा। :: एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम में बिजली की खपत होगी कम :: मुख्य वक्ता के रूप में शंकर राजशेखरन वायु सफाई और संदूषण नियंत्रण इंजीनियर ने एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम में बिजली की खपत को कम करने जैसे मुद्दों पर अपने विचार रखे। टेक्नोलोशंस प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक किशोर दातार ने फार्मा एचवीएसी-मुख्य डिजाइन आवश्यकताओ पर प्रकाश डाला। रेडलोटस फार्माटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख इंजीनियर रमेश पटेल ने नवीनतम संशोधन पर अपनी बात रखी। आयोजन के विशेष अतिथि उप औषधि नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन म.प्र. शोभित थे उन्होंने आयोजन की सराहना की। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. दर्शन कटारिया अध्यक्ष, म.प्र. लघु औषधि निर्माता संघ (म.प्र. एसडीएमए), डॉ. अनिल खारिया अध्यक्ष, भारतीय औषधि संघ, म.प्र. राज्य शाखा शामिल हुए। उमेश/पीएम/22 अक्टूबर 2024