राज्य
22-Oct-2024
...


◆ चुनाव के लिये नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई शुरू, पहले दिन किसी ने नहीं किया नामांकन : उपायुक्त गिरिडीह (ईएमएस)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर आज से नामांकन की प्रकिया शुरू हो गयी। उन्होंने बताया कि पहले दिन किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन नहीं किया गया। हालांकि पहले दिन कुल 26 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई है। जिनमे धनवार विधानसभा से 9, बगोदर से 7. डुमरी से चार तथा जमुआ, गांडेय और गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में दो-दो नामांकन पत्रों की बिक्री की गई है। मंगलवार की शाम समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त श्री लकड़ा ने बताया कि विधानसभा चुनाव में जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिये कुल 20,57, 317 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें पुरुष मतदाता 10, 52,707 तथा 10,02,750 महिला मतदाता शामिल है। उन्होंने बताया कि आगामी 20 नवंबर को 2393 बूथ पर जिले के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बताया कि गिरिडीह में 1675 भवन में 2204 बूथ बनाए गए हैं। बाकी के बूथ सीमावर्ती जिले में स्थित है। उपायुक्त ने ने बताया कि सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी। बताया कि मतदान में 10, 500 हजार मतदान कर्मी को लगाया जाएगा। वहीं प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार ने बताया कि जिले के 14 नक्सल प्रभावित बूथ में जहां सुबह 7 से शाम 4:00 बजे तक मतदान का प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा गया है। इन 14 बूथों में गांवा प्रखंड के चार, भेलवाघाटी के खुखरा के एक तथा हरलाडीह के चार बूथ प्रस्तावित है। एसपी ने बताया कि जिले में सात स्थान पर इंटरस्टेट चेक नाका बनाया गया है। जहां सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करने के लिए 80 कंपनी फोर्स की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद 3.62 लाख मूल्य के 2729 लीटर लिकर जब्त कर उसे नष्ट किया गया है, वहीं 19.35 लाख मूल्य का जावा महुआ बरामद की गई है। जबकि एक लाख रुपये नगदी भी जब्त किया गया है। बताया कि एसएसटी चेक नाका मंगलवार से शुरू कर दी गई है। प्रेसवार्ता में अपर समाहर्ता बिजय सिंह बिरुआ, डीएसओ गुलाम समदानी, उप निर्वाचन पदाधिकारी रँथु महतो, जिलाजनसम्पर्क पदाधिकार अंजना भारती आदि मौजूद थे। राजेश कुमार/ ईएमएस/ 22 अक्टूबर 2024