राज्य
22-Oct-2024


नाप की 30 मशीन सभी खराब भोपाल (ईएमएस)। सोमवार को भोपाल कलेक्टर द्वारा अधिकारियों की बैठक ली गई। किसानों के मुद्दों पर बैठक में विभागीय अधिकारियों और किसानों के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा की गई। राजस्व मामलों के निपटारे में भोपाल जिला फिसड्डी है। राजस्व निरीक्षक और पटवारी नामांतरण प्रकरणों को लेकर फिसड्डी साबित हो रहे हैं।किसानों के जमीन की नपती नहीं हो पा रही है।जिले को मिली 30 मशीन खराब पड़ी हुई है।निजी एजेंसियों की मदद से जमीनों का नाप कराया जा रहा है। बैठक में किसानों ने शिकायत दर्ज कराई।उन्हें योजनाओं की जानकारी नहीं दी जाती है। बैठक के पश्चात कलेक्टर ने 15 नवंबर से भोपाल जिले के ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। तहसील स्तर पर टीम बनाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी है।अब कागजों पर काम नहीं चलेगा। जमीनी स्तर पर कार्यों का मूल्यांकन किया जाएगा। जो अधिकारी और कर्मचारी लापरवाह पाया जाएगें, उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसजे/ईएमएस/22/10/2024