राष्ट्रीय
22-Oct-2024


नई दिल्‍ली (ईएमएस)। तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी को अमर्यादित आचरण के लिए वक्फ विधेयक संबंधी संयुक्‍त संसदीय समिति से अगली एक बैठक के लिए निलंबित किया गया है। उन्हें सस्पेंड करने के लिए वोटिंग हुई और नियम 374 के तहत सस्पेंड किया गया। इससे पहले, वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर संयुक्‍त संसदीय समिति की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्‍याय और तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्‍याण बनर्जी के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि बनर्जी ने पानी की बोतल को तोड़ दिया इससे उन्‍हें ही चोट आई। सूत्रों के मुताबिक कल्याण बनर्जी बिना बारी के अपनी बात रखना चाहते थे। वह पहले ही तीन बार बोल चुके थे और प्रजेंटेशन के दौरान एक बार फिर बोलना चाहते थे। इसे लेकर भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्‍याय ने आपत्ति जताई। इसके बाद ही दोनों के बीच तीखी बहस हुई। इसी दौरान कल्याण बनर्जी ने पानी की एक बोतल को उठाकर उसे मेज पर दे मारा। कांच की इस बोतल के टूटने से उन्‍हें ही चोट पहुंची। घटना के कारण बैठक कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई। इसके तुरंत बाद बनर्जी को इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उनके हाथ में चार टांके लगे हैं। विपक्षी सांसदों का कहना है कि पानी की बोतल को अध्यक्ष की ओर फेंकने की कोशिश नहीं की गई थी, बल्कि गुस्से में उठाकर उसे वहीं पर पटक दिया गया था। इसी के चलते कल्याण बनर्जी के हाथों में चोट आ गई। सुबोध/२२-१०-२०२४