राज्य
22-Oct-2024
...


-8 लाख रुपये कीमत आंकी गई -सैंपल भोपाल की लैब में भेजे गए भिंड (ईएमएस)। गोहद चौराहा थाना पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह 2750 किलो मावा से लदा एक लोडिंग वाहन जब्त किया। इस मावे की कीमत करीब 8 लाख रुपये आंकी गई है। मावे को ग्वालियर, भोपाल और दिल्ली के लिए भेजा जा रहा था। जांच के लिए सैंपल भोपाल की लैब में भेजे गए हैं। सैंपल फेल होने की स्थिति में न्यायालय में कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 6 बजे सूचना मिली कि मेहगांव से मावा लेकर एक गाड़ी ग्वालियर जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस की मदद ली गई और करीब 7 बजे गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया। चालक ने पहले भागने की कोशिश की, लेकिन फिर गाड़ी साइड में रोक दी गई। जाँच में गाड़ी में जूट की बोरियों में 55 डलिया मावा भरा पाया गया। चालक सतेंद्र सिंह नरवरिया ने बताया कि मावा के मालिक सतेंद्र सिंह नरवरिया, अनोद नरवरिया, संदीप भदौरिया, सूरज सिंह भदौरिया और रायसिंह नरवरिया हैं। नियमानुसार मावे की सैंपलिंग कर उसकी कीमत के आधार पर 8 लाख रुपये का बांड भरवाकर मावा चालक को सुपुर्द कर दिया गया है।