22-Oct-2024
...


बोले- शिवराज की 33 योजनाओं को CM मोहन ने किया बंद भोपाल (ईएमएस)। प्रदेश की मोहन सरकार ने 10 महीने का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इसको लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोहन सरकार से 10 महीने के 10 सवाल पूछे हैं। जीतू पटवारी ने मंगलवार को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को घेरते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 33 योजनाओं को वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सरकार ने पूरी तरह बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी जनता का वोट शिवराज के नाम पर मिला था। आपको मोदी जी ने मुख्यमंत्री बना दिया। आपको जनता ने मुख्यमंत्री नहीं बनाया। आप केवल बीजेपी के मुख्यमंत्री नहीं हैं। उन्होंने कहा कि शिवराज जी ने जब वोट लिया तब उन्होंने जनता के सामने एक वचन पत्र दिया था। कहा था कि मैं बहनों को हर महीने 3000 दूंगा। हर हालत में दूंगा। आप ने कहा कि हम 5000 तक देंगे। 10 महीने की सरकार में 3000 क्यों नहीं दिया? 450 में गैस सिलेंडर का क्या हुआ? आपकी सरकार को सांप सूंघ गया। -33 योजनाओं का फंड क्यों रोका जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज ने जो 33 योजनाएं चालू की थीं। मोहन सरकार ने उन योजनाओं को बंद कर दिया। सरकार को जवाब देना चाहिए कि उन योजनाओं को फंड आवंटन क्यों रोका गया है? -शिवराज नहीं दे रहे समय पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि आज मंगलवार है। मैं पिछले पांच मंगलवार से शिवराज से समय मांग रहा हूं, क्योंकि वे देश के कृषि मंत्री हैं। चाहे झारखंड, महाराष्ट्र, हरियाणा हो जहां चुनाव होते हैं वे मध्य प्रदेश की दुहाई देते हैं। किसानों के हित और अधिकारों की बातें करते हैं। वे कहते हैं कि वे किसान के बेटे हैं। पटवारी ने कहा कि मुझे नहीं पता वे किसान के बेटे हैं, इसमें कितना सच है या कितना झूठ? लेकिन, मैं किसान का बेटा हूं मैं किसान की उस वेदना, पीड़ा और सत्य को शिवराज जी से मिलकर उनसे सकारात्मक बातें करना चाहता हूं। एक किसान के बेटे के सीने में दर्द होना चाहिए उसको दूसरे किसान के बेटे से संवाद करना चाहिए। लेकिन, शिवराज यह नहीं करना चाहते।